रायपुर छग : एक छात्र की ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आप भी सावधान रहें।

online cheating, the Civil Line Police Station has registered.

रायपुर छग : एक छात्र की ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  आप भी सावधान रहें।
रायपुर छग : एक छात्र की ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आप भी सावधान रहें।

NBL, 06/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Raipur CG: On the complaint of a student of online cheating, the Civil Line Police Station has registered a case against unknown vicious thug. You too be careful.

रायपुर छ.ग Online Fraud: ओएलएक्स में वैगन आर कार बेचने का विज्ञापन देखकर खरीदने के चक्कर में छात्र ने एक लाख रुपये से अधिक गंवा दिए, पढ़े विस्तार से... 

ठगी के शिकार छात्र की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक तरुणनगर, कुष्ठ बस्ती निवासी बी काम के छात्र घनश्याम पटेल (23) ने ओएलएक्स पर वैगन आर कार बेचने का विज्ञापन देखकर दिए गए मोबाइल नंबर 8926102156 पर तीन मई को काल कर बातचीत की। मनीष कुमार नामक व्यक्ति ने खुद को नागपुर में कार्यरत भारतीय सैनिक बताते हुए किस्तों में एक लाख एक हजार सात सौ रुपये अपने खाते में डलवा लिए।

वह बार-बार कार को नागपुर आर्मी कंटेनर भेजने की बात करता रहा। बाद में 29 हजार रुपये और जमा करने को कहा तब छात्र को ठगे जाने का एहसास हुआ और शिकायत दर्ज कराई। ओएलएक्स में कार, घड़ी, कैमरा, बाइक आदि बेचने के नाम पर लगातार ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, बावजूद लोग जागरूक नहीं है। ठगों के झांसे में आकर अपनी जमापूंजी गंवा रहे हैं।

 * 18.63 लाख का लोहा भरा ट्रक लेकर चालक गायब, केस दर्ज

राजधानी रायपुर के एक स्टील कारोबारी का 18.63 लाख का लोहा लेकर ट्रक चालक गायब हो गया। शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक समता कालोनी निवासी निखिल अग्रवाल (31) की भैंसथान में स्वास्तिक स्टील कार्पोरेशन है। उन्होंने 30 अप्रैल की रात को 10 बजे न्यू निर्मल रोडवेज ट्रांसपोर्ट के ट्रक क्रंमाक एमएच 40 एके 9119 में 25,130 किलो (कीमत 18.63 लाख रुपये) लोहे के एंगल, पाइप आदि लोड करवाकर मप्र के पिपरिया स्थित दिव्या स्टील और अतुल लोहा भंडार के लिए रवाना किया था।

ट्रक लेकर चालक नितेश शालोकर गया। तय समय पर जब चालक ट्रक लेकर पिपरिया नहीं पहुंचा तब निखिल को शक हुआ। उसने चालक को फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। ट्रांसपोर्टर से जानकारी लेने पर चालक का कुछ पता नहीं चला तब निखिल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।