CG प्रेम-प्रसंग, किडनैपिंग, रेप और मर्डर: नाबालिक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग.... अपहरण कर बलात्कार.... फिर हत्या.... हत्या के बाद लाश को फेंका तालाब में.... पुलिस को गुमराह करने कातिल प्रेमी ने की थी ये प्लानिंग.... हत्याकांड की कहानी जान रह जाएंगे दंग.....

The accused of kidnapping raping and killing a minor girl has been arrested प्रेम-प्रसंग, किडनैपिंग, रेप और मर्डर नाबालिक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग जांजगीर-चांपा थाना जैजैपुर हत्या का खुलासा

CG प्रेम-प्रसंग, किडनैपिंग, रेप और मर्डर: नाबालिक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग.... अपहरण कर बलात्कार.... फिर हत्या.... हत्या के बाद लाश को फेंका तालाब में.... पुलिस को गुमराह करने कातिल प्रेमी ने की थी ये प्लानिंग.... हत्याकांड की कहानी जान रह जाएंगे दंग.....

...

जांजगीर-चांपा। नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार कर हत्या करने का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुमराह करने नाबालिक लड़की से सुसाइड नोट लिखाकर जेब डालकर हत्या के बाद शव को डबरी तालाब में फेका था। कई संदेहियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने से खुलासा हुआ। तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया। मामला जांजगीर चांपा के थाना जैजैपुर का है। थाना जैजैपुर ने कार्यवाही की है।

 

नाबालिक लडकी को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया कायमी के तुरंत बाद जैजैपुर पुलिस द्वारा ग्राम चोरभटठी के घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण एवं गवाहो का पूछताछ कथन लिया गया। अपहृता का शव ग्राम चोरभटठी के डबरी तालाब में मिलने से मर्ग कमांक 06/2022 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। शव के पंचनामा कार्यवाही में कार्यपालिक दण्डाधिकारी जैजैपुर लक्ष्मीकांत कोरी एवं चंद्रशीला जायसवाल उपस्थित रहे अपहृता का शव सक्ती सीएचसी अस्पताल के तीन डॉक्टरो की टीम के द्वारा पुलिस व कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में विडियोग्राफी के साथ पी. एम. कराया गया। 

 

डॉक्टर से शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें डॉक्टर साहब द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु की प्रवृत्ति हत्या होना लेख करने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडकर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन पर विवेचना दौरान ग्राम चोरभटठी एवं अन्य ग्राम तथा परिजनों से लगातार पूछताछ की गई। 

 

पूछताछ में संदेही जवाहर चंद्रा पिता समारू राम चंद्रा साकिन चोरभटठी थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का नाम आने से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने कथन बताया कि वह गांव की नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था। जिसकी सूचना दोनों के परिजन तथा गांव में फैल गई थी। दिनांक 28.02.2022 को लडकी से मिलकर हत्या करने की साजिश कर तुम सुसाईड नोट लिखकर लाना हम दोनो भागकर आत्महत्या करेंगे कहकर लडकी से सुसाईड नोट लिखा लिया था। 

 

रात्रि करीबन 01.00 बजे अपहृता को घर के बाड़ी से भगाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर डबरी तालाब चोरभटठी के पास ले गया। जहां उसके साथ तालाब किनारे बलात्कार किया। भगाकर शादी करो कि जिद करने व नही मानने से तथा उसके द्वारा रिपोर्ट कर देने की धमकी देने पर फसा न दे नाबालिक लड़की है फंस जाउंगा कहकर डर से सीने में चढ कर अपने हाथ से उसके गला को दबा कर हत्या कर दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतिका द्वारा लिखे गये सुसाइड नोट को उसके जेब में रख कर मृतिका के शव को डबरी तालाब में फेक दिया आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।