जगदलपुर मे विहिप केंद्रीय मंत्री बसंत रथ की अध्यक्षता मे तीनों विभाग बस्तर संभाग के सातों जिलों की हुई बैठक......

जगदलपुर मे विहिप केंद्रीय मंत्री बसंत रथ की अध्यक्षता मे तीनों विभाग बस्तर संभाग के सातों जिलों की हुई बैठक......
जगदलपुर मे विहिप केंद्रीय मंत्री बसंत रथ की अध्यक्षता मे तीनों विभाग बस्तर संभाग के सातों जिलों की हुई बैठक......

विहिप केंद्रीय मंत्री बसंत रथ की अध्यक्षता मे तीनों विभाग बस्तर संभाग के सातों जिलों की हुई बैठक जगदलपुर मे

विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य, 2024 तक हर घर में हो एक 'बजरंगी'

जगदलपुर :- अगस्त 2024 को विहिप के गठन को 60 वर्ष पुरे होंगे,तथा जगदलपुर मे विहिप की विभाग स्तर बैठक हुई जिसमे अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री बसंत रथ ने की प्रथम ओंकार ध्वनि के साथ बैठक की शुरुआत हुई और संगठन की मजबूती एवं कई गंभीर बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी जनो ने अपने धर्म अपने समाज और सभ्यता संस्कृति के पुनरुत्थान और उसे बचाए रखने के लिए विचार किया गया।देश-दुनिया में हिंदू हितों को सुरक्षित बनाने के लिए वह हिंदू समुदाय के बीच जनजागृति को लेकर विशेष अभियान विहिप चला रहा है। हिंदू हित सुरक्षित रखने विश्व हिंदू परिषद 2024 तक बस्तर संभाग के हर घर से एक 'बजरंगी'( विहिप का एक कार्यकर्ता) तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।बस्तर संभाग की  तीनो विभाग के 7 जिलो की यह बैठक बस्तर के जगदलपुर में हुईl विहिप प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे ने छत्तीसगढ़ में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई,व हिंदू समुदाय को लेकर दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों को देश की अखंडता के लिए चिंताजनक बताया गया है।विहिप लोगों के बीच जनजागृति कर ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने का काम करेगा।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व सत्संग विभाग के प्रमुख बसंत रथ ने कहा कि हिंदुओं ने राम की जन्मभूमि के लिए बलिदान दिया, इसी की परिणति है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। एक बड़ा तबका हिंदुओं के खिलाफ गलत नैरेटिव बनाने के लिए कार्य कर रहा है। वे इस नैरेटिव को असफल बनाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 की जन्माष्टमी में विश्व हिंदू परिषद अगस्त 2024 तक हमें बस्तर संभाग के हर घर में पहुंचना होगा हमारा कार्यकर्ता बजरंगी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी हर घर से होगा।इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक मंगलवार हर क्षेत्र में एक महाचालीसा करने का आह्वान किया।

इस बैठक मे छत्तीसगढ़ प्रांत, व बस्तर संभाग के तीनो विभाग उत्तर बस्तर,मध्य बस्तर,दक्षिण बस्तर के विभाग जिला प्रखंड के दायित्ववान पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे l