दो लाख के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दो लाख के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दो लाख के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

 

 

सुकमा- रविवार को मिलिट्री प्लाटून नं .10 सदस्य (जगरगुण्डा एरिया) सहित 05 नक्सलियों द्वारा पुलिस के समक्ष बिना किसी हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। जिसमे एक नक्सली पर दो लाख का इनाम घोषित था। 

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह , नई शुरूआत ) से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 05 नक्सलियों माड़वी जोगा ( प्लाटून नं . 10 सदस्य ) , मुचाकी देवा ( जंगल कमेटी अध्यक्ष , नेन्ड्रा आरपीसी अंतर्गत ) , माड़वी माड़ा ( मिलिशिया डीप्टी कमाण्डर ), मुचाकी कोसा ( जंगल कमेटी सदस्य ), कट्टम हडमा ( विकास कमेटी सदस्य ) द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नक्सल ऑप्स सुकमा में एसपी सुनील शर्मा, सूर्यकांत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ , गिरिजा शंकर साव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोन्टा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पित माडवी जोगा ( प्लाटून नं . 10 सदस्य ) वर्ष 2009-2022 तक मिलिशिया सदस्य, कोटा एलओएस सदस्य, प्लाटून नं . 10 सदस्य के पद पर रहा। इस दौरान पिडमेल मुठभेड, बुरकापाल एम्बुश, मिनपा मुठभेड़, गलगम मुठभेड़ ( बीजापुर ) में शामिल रहा वहीं शेष अन्य आत्मसमर्पित नक्सली थाना भेजी क्षेत्र में घटित रोड खोदना , स्पाईक लगाना , नक्सली पर्चा लगाना , आइईडी लगाने जैसे विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित रहे हैं । सभी आत्मसर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में उप कमाण्डेंट 219 वाहिनी सीआरपीएफ जयराम प्रसाद , उप कमाण्डेंट सीआरपीएफ , पार्थ सारथी , निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर थाना प्रभारी भेजी , उनि निरीक्षक हेमंत पटेल डीआरजी कमाण्डर का विशेष योगदान रहा।

 

एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का अच्छा प्रयास किया। जिसके तहत प्लाटून नम्बर 10 का सदस्य माड़वी जोगा ने समर्पण किया है।