ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्ग जनपद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गौठान की दुर्दशा बेहाल......आवारा पशुओं से किसान है परेशान..... गौठान का लाभ नहीं मिल पा रहा किसानों को..... जानें क्या है गौठान से संबंधित अनेक समस्याएं.......

ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्ग जनपद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गौठान की दुर्दशा बेहाल......आवारा पशुओं से किसान है परेशान..... गौठान का लाभ नहीं मिल पा रहा किसानों को..... जानें क्या है गौठान से संबंधित अनेक समस्याएं.......

महामंत्री सोनू राजपूत

29/सितंबर/2021 दुर्ग : दुर्ग जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गौठानों कि दुर्दशा  के चलते विभिन्न ग्रामों के किसान आवारा पशुओं से काफी परेशान है। फ़सलों कि पहले से ही अनावृष्टि से फसलों को काफ़ी नुकसान हो चूका है लेकिन अभी ग्रामों में गौठान में प्रबंधन व दुर्दशा से आवारा पशु फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है जिससे से किसानों को फसलों को बचाने के लिए खेतों की पहरी दारी करना पड़ रहा है जिससे किसान मानसिक रूप से काफ़ी परेशान हैं।ऐसा लगता है कि प्रदेश कि कांग्रेस की सरकार न हि किसानों कि हितोशो हैं और न हि किसानों के बारे में सोच रही हैं...!!