भीलवाडा एड संस्था ने जरूरतमंदो तक पहुंचाए 500 राशन के किट



भीलवाडा। देश और दुनिया जब कोरोना महामारी से जूझ रही है एक समाजसेवी संस्था भीलवाडा एड इस जंग में जरूरतमंदो की सेवा कर नई अलख जगाएं हुए है। यह संस्था लॉकडॉउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरी कर एक नई आशा की किरण जलाएं हुई है। जहां अब तक लोगों तक 500 राशन के कीट पहुंचा चुके है। कोरोना के संकट से देश में लागू लॉकडाउन जरूरतमंदों के लिए आफत बना हुआ है। वहीं समाजसेवी संस्था भीलवाड़ा एड ग्रूप जरूरतमंद और मजदूरों की मदद कर जीने की आशा जगा रही है। संगठन के वालेंटियर्स सौरभ सोमानी, जय हाड़ा, विराट सोनी, शुभम जैन, निशी अग्रवाल, अर्चित चौधरी आदि सदस्य जरूरतमंद परिवार व मज़दूरों के लिए राशन किट पहुँचा रहे है। टीम पुलिसकर्मी की सेवा का कार्य भी कर रही है। किसी भी प्रकार की जरुरत हो तो टीम से इस नम्बर पर 7073414911 सम्पर्क किया जा सकता है।