2 शिक्षक सस्पेंड CG BIG NEWS : नया भारत के खबर का असर….छत्तीसगढ़ में यहां आदेश जारी... इन शैक्षणिक संस्थाओं के 2 शिक्षक निलंबित... इनके नाम शामिल... ये है गंभीर आरोप……देखे आदेश……




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में पढ़ाई के मामले में बहुत पीछे कुछ स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही के चलते बगैर सूचना के अनुपस्थित ना अपने अधीनस्थ संकुल समंवयक ,बीईओ डीईओ कार्यालय में भी नहीं दिया जाता सूचना ऐसे ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के चलते दो शिक्षकों को डीईओ ने किये निलंबित
बता दे की बेमेतरा विकास खंड एवं खंडसरा संकुल केंद्र सिंगपुर में प्राथमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षकों को निलंबित किया गया ।अरविंद सगर सहा.शि. ( एल . बी . ) शास.प्रा.शाला सिंगपुर वि.ख. व जिला बेमेतरा*
कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा का ज्ञापन क्रमांक / 2069 / शिकायत निलंबन / 2021 22 बेमेतरा , दिनांक 11.11.2021 के अनुसार श्री अरविंद सगर सहा.शि. ( एल . बी . ) शास.प्रा.शाला सिंगपुर वि.ख. व जिला बेमेतरा द्वारा दिनांक 23.10.2021 से आज पर्यन्त बिना अवकाश स्वीकृति के शाला से अनुपस्थित हैं , जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई एवं शालेय कार्य प्रभावित हो रहा हैं । संबंधित सहायक शिक्षक ( एल.बी. ) का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 2 के उपनियम ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) के विपरीत होने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है , निलंबन अवधि में आपका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा निर्धारित किया जाता है । निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
हुलेश कुमार राकेश सहा.शि. ( एल.बी. ) शास . प्रा.शाला सिंगपुर वि.ख. व जिला बेमेतरा*
कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा का ज्ञापन क्रमांक / 2069 / शिकायत निलंबन / 2021- 22 बेमेतरा , दिनांक 11. 11. 2021 के अनुसार श्री हुलेश कुमार राकेश सहा.शि. ( एल.बी. ) शास .प्रा.शाला सिंगपुर वि.ख. व जिला बेमेतरा जिसका जिसका मतदाता सूची पुनरिक्षण विहित अधिकारी के रुप में लगाई गई थी , जो बिना अवकाश स्वीकृति के शाला से अनुपस्थित थे तथा संबंधित शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण उक्त राष्ट्रीय कार्य प्रभावित हुआ । संबंधित सहायक शिक्षक ( एल.बी. ) का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 2 के उपनियम ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) के विपरीत होने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है , निलंबन अवधि में आपका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा निर्धारित किया जाता है । निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी