मनोज प्रजापति ने संभाला लखनपुर थाना का कार्यभार।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–पुलिस महकमा ने फेर बदल करते हुए लखनपुर थाने की जिम्मेदारी मनोज प्रजापति को सौंपी है। मनोज प्रजापति ने 28 फरवरी को थाना प्रभारी लखनपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी। थाना प्रभारी प्रशिक्षु शुभम तिवारी के अन्यत्र तबादले के बाद मनोज प्रजापति ने दूसरी बार थाना लखनपुर में पदभार ग्रहण किया है।