ब्लाक युवा कांग्रेस बेलरगाँव द्वारा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया...




छत्तीसगढ़ धमतरी...
कुछ दिनों पुर्व युवा कांग्रेस कुरूद के साथियों के साथ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के कारीबी एवं कार्यकर्ता द्वारा भाजपा कार्यलय में गुंडागर्दी कर गाली गलौच व मारपीट किया गया था जिसके विरोध में ब्लॉक युवा कांग्रेस बेलरगांव द्वारा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस महासचिव पप्पू सेन ,एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष त्रियांश प्रजापति, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय ,नगरी युवा कांग्रेस तेजेन्द्र भट्ट, नदीम अली,सोनू चौहान, एन एस यू आई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ,अकरम खान,ब्लॉक अध्यक्ष एन एस यू आई बेलरगांव चैतन्य साहू,प्रदीप कौर ,सुफियान खान ,आदित्य ठाकुर,विकास विश्वकर्मा, सिद्दार्थ सलाम,राकेश सुरुवंशी, बाला मरकाम,तिलक नागेश,कुलदीप देवांगन, छोटू साहू आदि केर्यकर्ता उपस्थित थे।