पानी की समस्या से गुस्साए वार्डवासियों ने नगर पंचायत का किया घेराव..नारेबाजी कर समस्या से निजात पाने के लिए ज्ञापन सौंपा

पानी की समस्या से गुस्साए वार्डवासियों ने नगर पंचायत का किया घेराव..नारेबाजी कर समस्या से निजात पाने के लिए ज्ञापन सौंपा

सुकमा -सुकमा जिले के नगर पंचायत दोरनापाल में लगातार आ रही पेयजल समस्या को लेकर वार्ड वासी काफी नाराज है। 

नगर में करोड़ों की लागत से नलजल योजना के तहत वार्ड के हर घर में पेयजल पहुंचने के लिए करोड़ों रुपये की योजना होने के बाद भी इस योजना का लाभ नगर के सभी वार्डों को नहीं मिल पा रहा है। दोरनापाल क्षेत्र में पेयजल समस्या होने के चलते वार्ड के लोग अब आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं।बीते दिनों वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 2 को वार्ड के लोगों ने समस्या की सूचना दी थी जिसके बाद पार्षद ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत के अधिकारियों को पेयजल की समस्या से अवगत कराया था, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

यहां पानी टैंकर भी पर्याप्त नहीं भेजे जा रहे हैं, जिससे वार्ड के लोगों में नाराजगी है। यही कारण है कि वार्ड के लोगों ने वार्ड पार्षद के साथ मिल कर नगर पंचायत दोरनापाल का घेराव करते हुए नगर पंचायत परिसर में जमकर नारेबाजी की ओर नगर पंचायत दोरनापाल के सीएमओ राजू को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की अपील की।

वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि समय से जल ना मिल पाने के कारण स्कूल पढ़ने वाले बच्चे, नौकरी पेशा वर्ग,व्यापारी वर्ग और आम नागरिक भी काफी प्रभावित है। इस समस्या से जल्द से जल्द हमे निजात पाने के लिए वार्डवासी नगर पंचायत नारेबाजी करते हुए पहुंचे।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद धर्मेंद्र सिंह भदौरिया,वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद राधा नायक ,वार्ड पार्षद सोढी मंगली,प्रदीप शुक्ला वा वार्ड नंबर 2 के वार्डवासी मौजूद रहे।

 

नगर पंचायत सीएमओ राजू ने वार्ड के लोगो की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द सभी समस्याओ को हल करने का लोगों को आश्वासन दिया है।