कोरबा: चौकी रामपुर एवं हरदीबाजार को मिला थाना का दर्जा, ️राजपत्र में प्रकाशित हुआ अधिसूचना.....

Korba Chowki Rampur and Hardibazar got the status of police station Notification published in Gazette

कोरबा: चौकी रामपुर एवं हरदीबाजार को मिला थाना का दर्जा, ️राजपत्र में प्रकाशित हुआ अधिसूचना.....
कोरबा: चौकी रामपुर एवं हरदीबाजार को मिला थाना का दर्जा, ️राजपत्र में प्रकाशित हुआ अधिसूचना.....

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला कोरबा अंतर्गत चौकी रामपुर एवं चौकी हरदीबाजार को नवीन थाना के रूप में उन्नयन गया है, इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है। वर्तमान में चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा व चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुंडा के अधीन है। चौकी रामपुर का नया नाम थाना सिविल लाइन रामपुर होगा। थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले चौकी रामपुर व चौकी सीएसईबी का क्षेत्र थाना सिविल लाइन रामपुर में शामिल किया गया है । 

जारी अधिसूचना के अनुसार पंप हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, 15 ब्लॉक, इंदिरा विहार कॉलोनी, सीएसईबी पूर्व, चारपारा, कोहड़िया, बरपारा, पीपलपारा, ढेंगुरनाला, आरामशीन, काशीनगर, बुधवारी, सीएसईबी कॉलोनी, पथर्रीपारा, मानसनगर, महाराणाप्रताप नगर, शिवाजी नगर, आरोपी, पोंडीबहार, साडा कॉलोनी, रामपुर, सिंचाई कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिंगापुर, डिंगापुर, जिला अस्पताल कोरबा, नेहरूनगर, ढोढ़ीपारा, झगरहा, रिसदी एवं खरमोरा औद्योगिक क्षेत्र को शामिल किया गया है।

थाना हरदीबाजार में थाना उरगा क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुमिया एवम चौकी हरदीबाजार में आने वाले ग्राम हरदीबाजार, कोरबी, नेवसा, उतरदा, सिरली, बोईदा, मुरली, जोरहाडबरी, खम्हरिया, भलपहरी, धतूरा, रेकी, चोढ़ा, रामपुर, सरईसिंगार, आमगांव, बोकरामुड़ा, मुक्ता, पथर्री,ढोल, मुड़ापार, बम्हनीकोना, सुआभोंडी, अंडीकछार, कासियाडीह, ओंझिआइन,झांझ , पौड़ी, भिलाईबाजार, मुढ़ाली, रलिया, छिंदपुर,दर्री, हरदीकला बाम्हनपाठ, कटकीडबरी, भठोरा, मुड़ियानार, मौहाडीह, अखरापाली, केसला, बरभाठा, कन्हैयाभाटा, सलोरा, नवापारा, भर्राकुड़ा, भाटीकुड़ा, पंडरीपानी, गंगदेई एवं कटसिरा को शामिल किया गया है।