IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी, देखें Clerk, PO, RRB परीक्षाओं की डेट्स....

IBPS Exam Calendar 2023: IBPS exam calendar released, see dates of Clerk, PO, RRB exams.... IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी, देखें Clerk, PO, RRB परीक्षाओं की डेट्स....

IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी, देखें Clerk, PO, RRB परीक्षाओं की डेट्स....
IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी, देखें Clerk, PO, RRB परीक्षाओं की डेट्स....

IBPS Exam Calendar 2023 :

 

नया भारत डेस्क : सालों से बैंक में भर्ती होने का सपना लिए आईबीपीएस की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी जानकारी सामने आयी है।इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर (संभावित) (IBPS Exam Calendar) 2023 जारी किया है. आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया गया है. आईबीपीएस भर्ती (IBPS Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी को दिशा दे सकते हैं. (IBPS Exam Calendar 2023)

इस साल आने वाली IBPS की नई वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षाएं अगस्त में शुरू होंगी. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर… हर महीने में IBPS Exam लिया जाएगा. कौन सी परीक्षा कब होगी? आगे देखिए पूरी लिस्ट. (IBPS Exam Calendar 2023)

ये हैं IBPS Exams 2023 Date :

यहां बताई गई हर परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. इनके नोटिफिकेशन अभी नहीं आए हैं. एग्जाम डेट के मुताबिक IBPS Recruitment Notification ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी होते रहेंगे.

IBPS Office Assistant, Officer :

प्रीलिम्स एग्जाम डेट (ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1)- 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023
सिंगल एग्जाम (ऑफिसर स्केल 2, 3)- 10 सितंबर 2023
ऑफिस असिस्टेंट मेन्स- 10 सितंबर 2023
ऑफिसर स्केल 1 मेन एग्जाम- 16 सितंबर 2023
IBPS Clerk
प्रीलिम्स – 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023
मुख्य परीक्षा – 7 अक्टूबर 2023
IBPS PO
प्रारंभिक परीक्षा – 23, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023
मुख्य परीक्षा – 5 नवंबर 2023
IBPS SO
प्रारंभिक परीक्षा – 30 और 31 दिसंबर 2023
मुख्य परीक्षा – 28 जनवरी 2024
आईबीपीएस ने कहा है कि ये सभी तारीखें संभावित हैं. यानी जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव किए जा सकते हैं. अगर कोई डेट बदलती है तो उसकी सूचना ibps.in पर दी जाएगी. (IBPS Exam Calendar 2023)

IBPS Jobs: ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें :

एग्जाम की डेट के कम से कम 2-3 महीने पहले आईबीपीएस संबंधित भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके साथ ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक भी एक्टिव किया जाएगा. फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के साथ-साथ आपको कुछ अहम दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. उनकी लिस्ट और फॉर्मेट बोर्ड ने पहले ही बता दिया है- (IBPS Exam Calendar 2023)

आवेदक की फोटो – 20 केबी से 50 केबी, जेपीईजी फाइल फॉर्मेट में
आवेदक के हस्ताक्षर – 10 केबी से 20 केबी, जेपीईजी फॉर्मेट में
आवेदक के अंगूठे के निशान – 20 केबी से 50 केबी, जेपीईजी फॉर्मेट में
भर्ती के विज्ञापन में दिए गए डिक्लरेशन फॉर्म को भरकर उसकी स्कैन की हुई कॉपी – 50 केबी से 100 केबी में, jpeg फॉर्मेट में
ये डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन के समय जरूरी होंगे. (IBPS Exam Calendar 2023)