राज्य गठन के 22 साल बाद भी  बस्तर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा  है -- नवनीत चांद

राज्य गठन के 22 साल बाद भी  बस्तर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा  है -- नवनीत चांद
राज्य गठन के 22 साल बाद भी  बस्तर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा  है -- नवनीत चांद

राज्य गठन के 22 साल बाद भी  बस्तर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा  है -- नवनीत चांद

ग्राम तुसेल के ग्रामीणों ने पीने के पानी सड़क और बिजली के लिए नवनीत के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर। अब बस्तर में व्याप्त समस्याओं को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से सवाल करना शुरू कर दिया है और उनके साथ  दिख रहे हैं   बस्तर के आदिवासी,ग्रामीणों के आम जनता । जनता के साथ मिलकर बस्तर में समस्याओं के खिलाफ संयुक्त संघर्ष का नारा दे चुके बस्तर के बेटा के नाम से जाने पहचाने जाने वाले युवा नेता  नवनीत चांद ने   ग्राम तुसेल के ग्रामीणों के साथ  कलेक्टर ऑफिस  पहुँचे और अपर कलेक्टर से  पीने का शुद्ध पानी,सीसी सड़क मार्ग के साथ विधुत व्यवस्था के मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।

नवनीत चांद ने इस अवसर में कहा है कि  22 वर्ष बीत गए राज्य के गठन के पर आज भी जनता की मांगे वही पुरानी  है। क्षेत्रीय विधायक विकास की गाथा जो  गढ़ रहे वह दिखावा है 
उन्होंने कहा कि समस्यायों के समाधान हेतु जारी विधायक  और डीएमएफ निधि के दुरुपयोग का परिणाम है आज भी जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने वास्तविक विकास के अधिकार से वंचित है। पर अब जनता के   समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जनता के साथ हम सरकार,विधायक,अधिकारियों से लगातार  सवाल भी पूछेंगे और निदान भी।

इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के  रूप में रामू नाग,चेतन बघेल ,ओम मरकाम,पीतम नाग एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।