CG:नवनिर्मित कांग्रेस भवन में प्रथम बैठक हुआ सम्पन्न.. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक शुरू..शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाए–अविनाश चौबे

CG:नवनिर्मित कांग्रेस भवन में प्रथम बैठक हुआ सम्पन्न.. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक शुरू..शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाए–अविनाश चौबे
CG:नवनिर्मित कांग्रेस भवन में प्रथम बैठक हुआ सम्पन्न.. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक शुरू..शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाए–अविनाश चौबे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):नगर मुख्यालय साजा के अवंती चौक में नवनिर्मित कांग्रेस भवन में पहला बैठक सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। आपको बता दे कि आज ब्लॉक कांग्रेस भवन साजा में संगठनात्मक गतिविधियां एवम् विभिन्न राजनैतिक मुद्दो को लेकर अविनाश चौबे प्रदेश प्रतिनिधि की अध्यक्षता में संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के नेतृत्व में जोन एवम् सेक्टर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण का आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में अविनाश चौबे ब्लॉक मुख्यालय साजा के अंतर्गत ग्रामों में हो रहे विकास कार्यों की बारे में विस्तार से जानकारी लिए एवम् स्वीकृत कार्यों की विभाग वार तरीके से अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा भी किए साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा आमजनों के लिए किए गए विकास कार्यों को जन–जन तक जानकारी पहुंचाने की बात भी कही ।

इनकी उपस्थिति मुख्य रही उक्त अवसर पर मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, विजय दुबे,गुड्डू जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि,बिहारी साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि,सेक्टर अध्यक्ष परस सिन्हा ,राजेश चंदेल,विनोद कुंजाम, हन्नू साहू,दिनेश साहू, संतोष तिवारी, कन्हैया साहू, कामता गायकवाड, किलुष यदु, झग्गर देवांगन,संदीप चौबे,संतोष पटेल,दाऊ राम वर्मा, अंजोर यदु एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष, ईश्वर वर्मा सरपंच बीजागोंड, संग्राम राजपुत, तोप सिंह राजपूत, विप्लव गौरहा, आशीष शर्मा, दिनेश साहू, सेवाराम साहू, मनीष माली, लीकेश साहू,अभिषेक साहू, सतीश ढीमर,राधे ढीमर,भूजल किशोर मिश्र एवम् कांग्रेस जन उपस्थित थे।