DHAMTARI : सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के तहत ग्राम सभा के कार्यों का संयुक्त टीम ने लिया फीडबैक..नगरी के ग्राम जबर्रा, गुहाननाला, पथर्रीडीह, कुकरेल इत्यादि के भ्रमण के दौरान




छत्तीसगढ़ धमतरी ....विकासखण्ड नगरी के ग्राम जबर्रा को जारी किए गए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के तहत ग्राम सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर उनके द्वारा आगामी किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आज झारखण्ड राज्य के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अलावा सचिव श्री अमरनाथ झा, प्रोजेक्ट संचालक श्री मनोज भगत, अपर संचालक आदिवासी विकास विभाग रायपुर श्री संजय गौड़ इत्यादि ने नगरी विकासखण्ड का भ्रमण कर फीडबैक लिया गया।
इस दौरान सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ. रेशमा खान ने टीम के अधिकारियों को बताया कि ग्रामसभा जबर्रा को 5352 हेक्टेयर का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त है। उक्त ग्राम सभा को पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश का पहला सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदाय किया गया। धारा 3(1) झ के तहत सामुदायिक वन संरक्षण, पुर्नजीवित या संरक्षित अथवा प्रबंध करने का अधिकार लिए हुए है जिसका वे सतत उपयोग के लिए परंपरागत रूप से संरक्षण के लिए अधिकार दिया गया है। इसी प्रकार वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 5 के तहत ग्राम सभा और ग्राम स्तर की संस्थाओं को वन्य जीव, वन और जैव विविधता को संरक्षित करने तथा वन संसाधनों तक पहुंच को विनियमित करने और किसी क्रियाकलाप को रोकने के लिए, जो वन्य जीव, वन और जैव विविधता के प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, का अधिकार प्राप्त है। इसके अलावा ग्राम के वन में विभिन्न प्रकार के जड़ी-बूटियों को संरक्षित किया जा रहा है। साथ ही ग्राम सभा के व्यक्ति भी सजग हैं एवं नवाचार कर रहे हैं जिससे अतिरिक्त सचिव काफी प्रभावित हुए। ग्राम के श्री माधव सिंह मरकाम, महिला स्व सहायता समूह की श्रीमती आसोबाई एवं ग्राम सभा सदस्य श्रीमती दामिनी मरकाम उपस्थित रहीं। साथ ही खोज संस्था के श्री बेनीपुरी गोस्वामी एवं श्रीमती नंदिनी साहू और जनजागृति समिति जयंती नगर मैनपुर उपस्थित रहे।
इसके बाद दल द्वारा ग्राम गुहाननाला में वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों की भूमि में किए जा रहे विकास संबंधी कार्यों तथा तार फेंसिंग एवं सब्जी उत्पादन तथा सामूहिक कृषि कर रहे किसानों से चर्चा कर फीडबैक लिया गया। ग्राम में गैरशासकीय संस्था का सहयोग किसानों द्वारा लिया जा रहा है। इसके उपरांत दल द्वारा ग्राम पथर्रीडीह, कुकरेल में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया और संस्था के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली गई।