पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित कैंप व थाना का निरीक्षण कर.....पुलिसकर्मियों से की आत्मीयता से की मुलाकात......

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित कैंप व थाना का निरीक्षण कर.....पुलिसकर्मियों से की आत्मीयता से की मुलाकात......

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले.....पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित थाने,कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिये......सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान एवं गाँजा,अवैध शराब की तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये....बोराई थाने सीमावर्ती क्षेत्रों एवं बहीगांव कैम्प निरीक्षण करे कैम्प के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना।उपस्थित जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की निर्देश दिए गए। नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया....इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी थाना प्रभारी बोरई,थाना प्रभारी सिहावा, कैंप प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे