CG:सी सी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी, घटिया मटेरियल का किया जा रहा उपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश..मामला ग्राम पंचायत चेचानमेटा का..ठेकेदार का कहना में बहुत पॉवर फुल हु मेरा कोई कुछ नही कर सकता

CG:सी सी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी, घटिया मटेरियल का किया जा रहा उपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश..मामला ग्राम पंचायत चेचानमेटा का..ठेकेदार का कहना में बहुत पॉवर फुल हु मेरा कोई कुछ नही कर सकता
CG:सी सी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी, घटिया मटेरियल का किया जा रहा उपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश..मामला ग्राम पंचायत चेचानमेटा का..ठेकेदार का कहना में बहुत पॉवर फुल हु मेरा कोई कुछ नही कर सकता

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कृषि मंत्री के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चेचानमेटा जहा वार्ड क्रमांक 7 पर इन दिनों सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है वही ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है और निर्माण कार्य में भारी अनिमितता देखने को मिल रही है अभी अभी बने सीसी रोड कई जगह से उखड़ना शुरू हो गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य में कितना धांधली किया है जब इस विषय पर ग्रामीणों ने ठेकेदार से बात की तो रौब दिखाते हुए जो करना है करलो बोला गया जिससे ग्रामीण इस बात को लेकर काफी आक्रोशित है,,,

ठेकेदार द्वारा कहता है जहा शिकायत करना है करलो कृषि मंत्री चौबे के पास भी जाओगे तो मेरा कुछ नही होगा