प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क मरम्मत के अभाव में हो गई जर्जर।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोसंगा से परसापारा खुर्रापारा तक का रोड़ 1.80 किलो मीटर लाखों रुपए की लागत से 2013 में बनाया गया था जिसका संधारण कार्य 2018 तक किया गया लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के बताया अनुसार संधारण कार्य मात्र कागजों में पूर्ति करने की ही किया गया क्योंकि 2018 के बाद से इस रोड का मरम्मत कार्य नहीं होने से चलने योग्य नहीं है तथा आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होते हैं इस पर ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए इस रोड का मरम्मत कार्य एवं नवीनीकरण कार्य जल्द कराया जाना चाहिए पीएमजीएसवाई इंजीनियर सौरभ पांडे के द्वारा बताया गया कि बरसात आ जाने के कारण काम रुकी हुई है जो कि काम की स्वीकृति हो गई है बरसात के बाद काम स्टार्ट कराया जाएगा