सावन लगते ही कर्णेश्वर धाम में कांवरियों का होता है आगमन,श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी...




छत्तीसगढ़ धमतरी..
जिले के महानदी के पावन तट एतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर के ट्रस्टी पदाधिकारी ए्वं सदस्य,देऊर पारा सावन महोत्सव के व्यापक तैयारी में जुट गए हैं। सावन का महिना प्रारंभ होते ही जिले सहित बस्तर,उड़ीसा के शिव भक्त कांवरियो का जत्था महानदी व बालका के संगम से जल लेने कर्णेश्वर धाम पहुँचते हैं वहीं
सावन के दूसरे सोमवार से श्रद्धालुओं की व्यापक भीड़ रहती है बढ़ती जा रही है। ट्रस्ट द्वारा बैठक आयोजन कर मन्दिर की सजावट सहित प्रमुख मार्ग से मन्दिर परिसर से संगम स्थल तक विद्युतीकरण कराने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान बैठक में पिछले मेला महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा पदाधिकारिओं ने प्रस्तुत किया,जिसका अनुमोदन सर्वसम्मति से हुआ। मुख्य मार्ग से मन्दिर परिसर तक नव निर्मित सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण भी किया जाएगा जिसके लिये सदस्यों को प्रभार सौंपा गया । मंदिर परिसर में कांवरियो की सुविधाओं के मद्देनजर मन्दिर परिसर के पास शेड निर्माण करवाया जायेगा जिनका प्रस्ताव भी लिया गया। श्रद्धालुओं के लिये बोल बम सेवा समिति व्दारा विशाल भंडारा भी किया जाना है।बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव ललित शर्मा,नागेन्द्र शुक्ला,कलम सिंह पंवार , रवि दुबे,मोहन नाहटा , प्रकाश बैस ,के.एस श्रीमाली ,भरत निर्मलकर , प्रेमलता नागवंशी ,आलोक सिन्हा,योगेश साहू,गगन नाहटा,मोहन पुजारी,छबि ठाकुर,महेंद्र कौशल,किशन गजेंद्र ,नोहर साहू अमरसिंह पटेल,पंकज ध्रुव,प्रताप सुरेशा,अश्वनी निषाद ,टेश्वर ध्रुव ,रामलाल नेताम,कमल डागा ,ललित निर्मलकर,रवि भट्ट ,हनी कश्यप ,निखिल साहू प्रदीप साहू ,मिलेश साहू ,ईश्वर जांगड़े,अकबर कश्यप ,मनोहर मानिकपूरी,कौशल साहू कुलदीप साहू ,राजेन्द्र पूरी गोस्वामी आदि की उपस्थिति रही ।
कर्णेश्वर महादेव में जलाभिषेक से होती है मनोकामनाये पूर्ण
ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि यह काफी प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरो में से एक है जिसका निर्माण ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्ण राज द्वारा बनवाया गया है जो भक्त कर्णेश्वर महादेव का दर्शन कर जलाभिषेक करते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।