बेमेतरा जिले के नवागढ़ में पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतजार करते रहे परिजन

बेमेतरा जिले के नवागढ़ में पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतजार करते रहे परिजन


बेमेतरा(नवागढ़ )शासकीय अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजन को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 

शुक्रवार को यह अव्यवस्था नवागढ़ अस्पताल परिसर में देखने को मिली। ग्राम मुरकुटा में करंट मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराने के लिए शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचे थे, जिन्हें छह घंटे इंतजार करना पड़ा। मृतक के स्वजनों के अनुसार डाक्टरों ने स्वीपर के नहीं होने का हवाला देकर रोके रखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वीपर पैसों की मांग को लेकर अड़ा रहा।

 

मुरकुटा निवासी देवकुमार कुर्रे (20) को 14 मई को बिजली का काम करते वक्त करंट लगा था। वह बिलजी विभाग में लाइनमैन के हेल्पर के रूप में काम करता था। घटना के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया था। वहां से इलाज के बाद स्वजन घर ले आए थे। पुनः तबीयत बिगड़ने पर बेमतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के जवाब देने के बाद उसे घर ले जाते वक्त गुरुवार की शाम को 6.30 बजे रास्ते में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे शव को लेकर मृतक के स्वजन चीरघर पहुंचे। वे अस्पताल परिसर के चबूतरे व पेड़ के नीचे बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करते रहे, छह घंटे बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

मृतक के भाई दिनेश कुर्रे ने कहा- हम सुबह आठ बजे से शव को लेकर आए थे, दोपहर तक पोस्टमार्टम के इंतजार कर रहे थे। स्वीपर हमसे 1,500 रुपये की मांग कर रहा था, जब डाक्टर के पास गए तो उन्होंने स्वीपर से बात करने को कहा। कोई सुनने को तैयार ही नहीं था। जैसे तैसे 500 रुपये की व्यवस्था कर स्वीपर को दिए तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ।

 


नवागढ़ में फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए एक भी स्वीपर उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते प्राइवेट स्वीपर से काम लिया जाता है। मारो अस्पताल के स्वीपर को नवागढ़ लाने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन उसने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। स्वीपर के न होने से पीएम में भारी दि-तें आ रही हैं। 

डा. बोधेश्वर वर्मा, बीएमओ नवागढ़