जयपुर (ख) में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का रणविजय सिंह देव ने किया भूमि पूजन।

जयपुर (ख) में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का रणविजय सिंह देव ने किया भूमि पूजन।

लखनपुर//सितेश सिरदार✍️

 

लखनपुर विकासखंड के ग्राम जयपुर (ख) के शासकीय प्राथमिक पाठशाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का AIPC संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव ने किया भूमि पूजन प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक पाठशाला जयपुर (ख) के भवन की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों तथा सरपंच सचिव के द्वारा AIPC संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव के माध्यम से विभाग से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी। मांग पूरी होने उपरांत 18 जुलाई दिन रविवार को 475000 से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का AIPC संभाग समन्वयक रणविजय सिंह के द्वारा भूमि पूजन किया गया है इस दौरान किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगरोपन यादव, कांग्रेस युवा नेता अमित बारी, जयपुर(ख)सरपंच श्रीमती नरपति सिंह, सरपंच पति जयसवाल राम ,नरेश सिंह, चंद्रभान, टिकु राम ,मोतीराम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। तो वही स्थानीय ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला के जर्जर भवन को लेकर उसे गिरा कर नए भवन निर्माण कार्य कराने की मांग ऐप्स संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव से की है।