शासकीय प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम में भर्ती प्रारंभ.......ऑनलाइन फॉर्म जमा करने हेतु लिंक पर क्लिक करें...!



नया भारत :- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत विकासखंड नगरी के साथ की प्रायोगिक प्राइमरी स्कूल नगरी में कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है जिसमें प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है संस्था के प्रधान पाठक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में प्रवेश का कार्य जारी है।
विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्णता निःशुल्क है साथ ही साथ विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन,पाठ्यपुस्तक,गणवेश निशुल्क शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।सीबीएसई पाठ्यक्रम में संचालित इस विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध क्रियाकलापों के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाया जा रहा है।विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष करने स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है,ध्यान योगा की क्लास निरंतर चलाई जाती है। प्राथमिक अंग्रेजी विद्यालय के प्रवेश प्रभारी कैलाश सोन एवं अनूप ध्रुव ने बताया कि शासकीय प्रायोगिक शाला नगरी सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लेने हेतु शाला समय में संपर्क कर सकते है।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfJrklnRYyojIViNsecULY-ExkVFjVArP7paf3K3KmLgnngvg/viewform?usp=sf_link