एसडीएम शशि चौधरी के मानीटरिंग से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर वाड्रफनगर में सेलिंग बढ़ी... 284 मरीजो को 11 दिनों में 37088 रूपये का मिला लाभ




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत में स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर में नगर सहित आस- पास क्षेत्र के मरीजो ने जेनेरिक दवाई पर दिखाया विस्वास ..जिसके कारण कुछ सप्ताह से श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पर सेलिंग बढ़ गई है । ज्ञात हो की वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी ने जबसे यहाँ पद भार सम्हाला है तभी से आमजन - मानस के लिए शासन द्वारा महत्वपूर्ण लाभ योजना अंतर्गत मरीजो को लाभ पहुचाने हेतु टीम बनकार श्री धन्वंतरी जैनरिक मेडिकल दुकान पर प्रतिदिन दिन में 3 बार मॉनीटरिंग किया जा रहा है । आपको बता दे की दिनांक 24 अप्रैल 2023 से दिनाँक 05मई 2023 तक यानी 11 दिनों के अंदर में 284 मरीजो के द्वारा 71384 रुपए का MRP दर वाला दवा 52%छूट के कारण सिर्फ 34235 रुपए में मरिजो को प्राप्त हुआ ... जिससे मरोजो को 37088 रूपये का लाभ छूट में मिला । वाड्रफनगर श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवाई दूकान में जेनिरिक दवाईयो के साथ - साथ ब्रांडेड दवाईया भी 52% छूट के साथ उपलब्ध है ।