जमाल मिल रोड और बोधघाट रोड़ में चल रहे नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्स कार्यों को पूर्ण कराने का आदेश दिया।




जगदलपुर। छत्रपति शिवाजी वार्ड में चल रहे रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और जल्द से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आज शहर के विभिन्न वार्डो का सुबह दौरा किया, जिसमे जमाल मील के पास के नाली का निरीक्षण किया वार्ड के लोगों ने नाली निर्माण की बात रखी महापौर ने स्थल का निरीक्षण कर जल्द निमार्ण करने की बात कही वही बोघघाट रोड मे भी लोगों ने नाली निर्माण की मांग महापौर के समक्ष रखा ,जिसपर महापौर ने लोगों की मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, वही छत्रपति शिवाजी वार्ड का भी दौरा कर वार्ड की समस्या से अवगत हुये, इस दौरान एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव ,सूषमा कश्यप, स्वचछता विभाग के अरूण यादव व अन्य उपस्थित थे।