Jamgala News : पानी के लिए तरसते ग्रामीण इस भीषण गर्मी में दूषित पानी पीने को है मजबूर

Villagers yearning for water are forced to drink contaminated water in this scorching heat

Jamgala News :  पानी के लिए तरसते ग्रामीण इस भीषण गर्मी में दूषित पानी पीने को है मजबूर
Jamgala News : पानी के लिए तरसते ग्रामीण इस भीषण गर्मी में दूषित पानी पीने को है मजबूर

ईशानी महंत : NBL लखनपुर - कांग्रेस सरकार प्रदेश में जहां विकास के दावा करती है प्रदेश के अधिकतर गांव में नल जल योजना अंतर्गत पानी सप्लाई कार्य चल रही है तो वही सरगुजा जिले के विकासखंड लखनपुर अंतर्गत ग्राम जमगला के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं जहां एक हैंडपंप खराब है और

दूसरे हैंडपंप से पानी के साथ कीड़ा निकल रहा है जिसे लोग उपयोग करने को मजबूर हैं इस मामले में बनवाने को सरपंच सचिव और पी एच ई विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया पर दूषित पानी आ रहे है

हैंडपंप का ना सफाई कराया गया और ना ही खराब हैंडपंप का मरम्मत कराया गया पानी के लिए इस भीषण गर्मी में लोगों को दरबदर भटक रहे हैं और शासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द इस खराब हुए हैंडपंप का मरम्मत कराया जाए और साथ में भी जिससे दूषित पानी आ रहा है उस हैंडपंप का सफाई कराया जाए और साथ में शासन की महत्वकांक्षी नल जल योजना का कार्य ग्राम में चालू तो हुआ है पर कार्य की प्रगति इतनी धीमी गति से कार्य हो रहा है कि लोगों को समय पर उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण दूषित जल पीकर उल्टी दस्त सर्दी खांसी जैसे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं 

इस दौरान - सफियानो पावले रिंकी पावले खुशबू पावले सविता मरावी रानु मरावी उपस्थित रहे और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे...