महापौर ने किया शहर में चल रहे विकास कार्यों किया निरीक्षण




नगर पालिक निगम के तहत
जगदलपुर। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आज जगदलपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। जिसमे उन्होंने दलपत सागर,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पाइप लाइन, धरमपुरा रोड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दलपत सागर में टो वाल के निर्माण का निरीक्षण किया साथ ही पाथ वे के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के साथ ही आईलैंड के विकास कार्य को जल्द तय सीमा मे पूर्ण करने का निर्देश दिया, वही आईलैंड मे डिजाइनिंग लाइटिंग की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए।
उन्होंने यहां पार्किंग क्षेत्र के निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दलपत सागर के सभी निर्माण कार्य तय सीमा मे पूरा करना है उन्होंने दलपत सागर के समीप ट्रीटमेंट सीवरेज के पाइप लाइन बिछाने के निर्माण की प्रगति का अवलोकन भी किया।
महापौर ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया उन्होंने समस्त कार्यो का अवलोकन करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही धरमपुरा रोड मे चल रहे पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण पीडब्ल्यूडी विभाग व नगर निगम के अधिकारियों के साथ किया जिसमे धरमपुरा मार्ग मे जलभराव की समस्या का हल निकालने के लिये क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ वस्तुसिथति से अवगत होकर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान की बात कही।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य यशर्वधन राव,राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी, आयुक्त श्री प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव बत्रा ,निगम कार्यपालन अभियंता एके दत्ता पीडब्ल्यूडी विभाग के श्री सिन्हा,श्री विश्वास सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।