ऐतिहासिक कर्णेश्वर धाम में सावन महोत्सव की व्यापक हो रही तैयारी...हजारों कांवरियो का होगा आगमन...




नगरी/सिहावा... कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट देऊर पारा सिहावा सावन महोत्सव के लिये व्यापक तैयारी कर रही है।सावन महीने में कर्णेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारीभीड़ रहती है बस्तर उडीसा सहित अंचल के शिव भक्त कांवरियो का जत्था कर्णेश्वर महादेव में जलाभिषेक ,पूजा अर्चना कर महानदी व बालका नदी के संगम स्थल से जल लेकर अपने गन्तव्य को रवाना होते है। ट्रस्ट द्वारा बैठक कर मन्दिर की सजावट सहित प्रमुख मार्ग से मन्दिर परिसर होते संगम स्थल तक विद्युतीकरण कराने का निर्णय लिया गया... ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि ऐतिहासिक कर्णेश्वर धाम के विकास में जन भागीदारी बढ़ी है मुख्य मार्ग से मन्दिर तक स्थायी प्रकाश व्यवस्था जनसहयोग से कराने की योजना है इच्छुक व्यक्ति ट्रस्ट से सम्पर्क कर सकते है प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घोषणानुरूप तीस लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माणाधीन है मन्दिर पहुँच मार्ग में वृक्षारोपण की तैयारी है...पूरे सावन महीने में मन्दिर में भव्यता प्रदान करने प्रकाश व्यवस्था के साथ सावन के अंतिम सप्ताह में भजन संध्या, प्रत्येक सोमवार को महारुद्राभिषेक व प्रसादी वितरण किया जाएगा।बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव ललित शर्मा,सह सचिव रामभरोसा साहू,नागेन्द्र शुक्ला , कलम सिंह पंवार , प्रकाश बैस , भरत निर्मलकर , योगेश साहू, रवि ठाकुर,अंजोर निषाद,गगन नाहटा मोहन पुजारी ,छबि ठाकुर, सचिन भंसाली,महेंद्र कौशल ,टेश्वर ध्रुव,निखिल साहू,मिलेश साहू,पेमन स्वर्णबेर,उत्तम साहू,नरसिंग मरकाम,अनिरुद्ध साहू ,डोमार मिश्रा आदि की उपस्थिति रही ।
बोल बम सेवा समिति करेगी विशाल भंडारा...
कर्णेश्वर धाम आने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए बोल बम सेवा समिति द्वारा हमेशा की तरह विशाल भण्डारा का आयोजन गणेश घाट के पास गोवर्धन भाठा सिहावा में किया जा रहा है..जिसकी तैयारी में हरीश मालू,विकास बोहरा, सचिन भंसाली,निखिल साहू,बलदेव निषाद,दीपक यदु,जानू तिवारी, प्रकाश सोनी,हरीश यादव,होरी लाल पटेल,राजकुमार निषाद,भूपेंद्र वर्मा,दीपेश निषाद आदि जुटे हुए है।