वार्ड वासियों का महापौर के ऊपर फूटा गुस्सा,उतरे सड़क पर, कचरे के साथ किया प्रदर्शन - सुरेश गुप्ता 

वार्ड वासियों का महापौर के ऊपर फूटा गुस्सा,उतरे सड़क पर, कचरे के साथ किया प्रदर्शन - सुरेश गुप्ता 
वार्ड वासियों का महापौर के ऊपर फूटा गुस्सा,उतरे सड़क पर, कचरे के साथ किया प्रदर्शन - सुरेश गुप्ता 

वार्ड वासियों का महापौर के ऊपर फूटा गुस्सा,उतरे सड़क पर, कचरे के साथ किया प्रदर्शन - सुरेश गुप्ता 

महापौर सफ़ीरा साहू कर रही है ओछी और दलगत राजनीति, भाजपा पार्षदों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार - संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम 

स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के साथ हो रहा पक्षपात,नहीं मिल रहा डोर टू डोर गाड़ी - सविता गुप्ता पार्षद, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड

 जगदलपुर -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड को स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार 15 अगस्त 2010 को प्राप्त हुआ है ! यह वार्ड अपनी हरियाली के लिए स्वच्छता के लिए शहर में अपनी पहचान रखता है !  विगत 2 साल से वार्ड में डोर टू डोर कचरा संकलन की गाड़ी जो पुरानी हो चुकी है और लगातार खराब होता रहता है! माह में 5 से 10 दिन गाड़ी वार्ड में कार्य नहीं कर पा रहा है गाड़ी पुराने होने की जानकारी लगातार पार्षद के द्वारा महापौर निगम आयुक्त और स्वच्छता विभाग को दी जाती रही है, और पूरे विभाग के संज्ञान में हैं ! विगत कुछ महीनों से डोर टू डोर कचरा संकलन की गाड़ी खराब रहने से वार्डवासीयों के कचरे का निष्पादन समय पर नहीं हो रहा हैं, और निगम के तुगलकी फरमान,- कचरे का वर्गीकरण करवाना, स्वच्छता दीदियों के साथ वार्ड वासियों की परेशानी का कारण बन गया है ! जिस तरह से अलग-अलग चार- पांच प्रकार के कचरे की मांग हर घर से हो रही है और इसे वर्गीकरण करने में जो समय लग रहा है !

ऐसे में कचरा वाहन के साथ दो स्वच्छता दीदी के द्वारा पूरे वार्ड का कचरा संकलन नहीं होने से वार्ड वासियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है प्रतिदिन वार्ड का कोई ना कोई भाग कचरा संकलन से वंचित रह जाता है लगातार गाड़ी खराब होने से वार्ड में पूरा कचरा नहीं लिये जाने से, काफी दिनों से परेशानियों का सामना वार्डवासी कर रहे थे, इसकी सूचना नगर निगम को होने के बाद भी निगम के द्वारा वार्ड की सुध नहीं ली गई ! वार्ड की नालियां घर के कचरे से भरता जा रहा है, ऐसे में निगम की उदासीनता को लेकर आज वार्ड वासियों का गुस्सा फूटा !

     सुबह निगम को सूचना के बाद भी 9:30 बजे तक निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इससे नाराज होकर वार्ड वासियों ने अपने घरों का कचरा लेकर सड़क में पहुंचे और सड़क को जाम किया !

मौक़े पर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि महापौर सफीरा साहू के नेतृत्व में नगर निगम दलगत और ओछी राजनीति पर उतर आया है ! भाजपा पार्षद वाले वार्डों में नगर निगम मूलभूत सुविधाओं के लिए पार्षदों को तरसा रहा है !

झाड़ू, ठेला, चूना, ऑटो सफ़ाई कर्मी, वार्ड के विकास से संबंधित सभी निर्माण कार्य,रोड,नाली, डामरीकरण सभी में नगर निगम दोगली एवं दोयज दर्जे की राजनीति कर रहा है ! डेंगू बीमारी में सैकड़ों की संख्या में बीमार और कईयों के मौत का दंश झेलने के पश्चात भी नगर निगम की हरकतों में कोई अंतर नहीं आया है !  सफ़ाई जैसी व्यवस्था चाक चौबंद करने की बजाए निगम अब दलगत राजनीति कर भाजपा पार्षदों के वार्डों को संसाधन से विमुक्त कर ऑटो और ठेला भी मुहैया कराने में विफल हो रहा है !

पांडे ने कहा है कि वार्डों से चार प्रकार का कचरा लेने के फ़रमान एवं स्वच्छता दीदियों पर अत्याचार कर निगम अपनी सफ़ाई व्यवस्था में कभी क़ामयाब नहीं हो सकेगा ! 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वॉर्ड के साथ पूरे भाजपा पार्षदों के यहां निगम द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है! भाजपा पार्षदों की प्रतिष्ठा वार्ड में धूमिल हो यह निगम के कांग्रेसी महापौर का षड्यंत्र है निगम में नयी डोर टू डोर कचरा वाहन आई, मगर किसी भी भाजपा पार्षदों को वाहन नहीं दिया गया ?

यह महापौर की कुटिल सोच को दर्शाता है सुरेश गुप्ता ने कहा निगम को चाहिए कि किसी भी वार्ड की गाड़ी खराब होती है तो वहां रिलीवर गाड़ी तत्काल भेजा जाए जिससे लोगों के घरों का कचरा समय पर लिया जा सके और, शहर स्वच्छ रहे स्वच्छता में सब की भागीदारी है! निगम अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सभी वार्डो को समान रूप से संसाधन उपलब्ध कराएं भाजपा पार्षदों के वार्ड से भेदभाव की जाएगी तो हम जनता के साथ मिलकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे जनता के हित में आंदोलन करना पड़े तो भी करेंगे !


इस प्रदर्शन में पार्षद नरसिंह राव राजपाल कसेर, समेत वार्ड के शेखर साव, रोशन झा प्रेम यादव प्रेम सेठिया सूर्य भूषण सिंह अमर झा आनंद झा मनोज ठाकुर  बंटू पांडे लक्ष्मण झा संजय राव,विवेक झा विक्की खान ,इंद्र झा, दयामनी निषाद श्रीमती शीला झा, आरती खंडेलवाल फूलमती, सुषमा निषाद, झिटरी बाई, सुनीता मंडल नरसिह सेठिया मणिमा निषाद चंचल राजपूत शरद बविषकर तुलसी सेठिया, फूलसिंह सेठिया, अनिल नाग राजू राव, करीम खान भुवन यादव अशोक झा,साकेत झा हरेश कोठारी बबलू खान, महेश यादव, बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे !