दुगली कलस्टर का समस्या निवारण शिविर विधायक ध्रुव की अतिथि में हुआ शुभारंभ...

दुगली कलस्टर का समस्या निवारण शिविर विधायक ध्रुव की अतिथि में हुआ शुभारंभ...
दुगली कलस्टर का समस्या निवारण शिविर विधायक ध्रुव की अतिथि में हुआ शुभारंभ...

धमतरी/नगरी.....

सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डाॅ लक्ष्मी धु्रव, के निर्देश पर ग्राम पंचायत दुगली में जनसमस्या निवारण शिविर दिनांक 27.05.2022 को आयोजन किया गया। आयोजन शिविर में निकटतम ग्राम पंचायत कौहाबाहरा, गेदरा, मुनईकेरा, जबर्रा, कोलियारी, बांधा, गुहाननाला, के ग्रामीणजन जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जिन डाॅक्टरों की निुयक्ति हुई है वो अपने मुख्यालय में रहें, क्योकि स्वास्थ्य से संबंधित ईलाज के लिए कभी भी किसी को भी आवश्यकता पड़ सकता है। उस स्थिति में डाॅक्टरों का रहना आवश्यक है, जो डाॅक्टर मुख्यालय में नही रहते उन्हे चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावेगा। बिजली विभाग के संबंध में कहा कि यदि लम्बे समय तक बिजली बंद करने का हो तो पूर्व में इसकी सूचना उपभोक्ताओं को दिया जाये, जिससे वह बिजली से संबंधित कार्य को पूर्ण कर ले। शिक्षा के संबंध में उन्होने कहा कि जिस स्कूल में शिक्षक की कमी है, वो नये शिक्षा सत्र में पूर्ण कर लिया जावेगा तथा उन्होने कहा कि यदि उसके बाद भी शिक्षक की कमी हुई तो डी एम एफ मद से अतिथि शिक्षक के रूप में पूरा किया जावेगा अगस्त माह में मैं सभी स्कूलों का निरीक्षण करूंगी। आवास के संबंध में माननीय विधायक ने कहा कि कुछ लोग इस योजना को केन्द्र सरकार की योजना बताते है, जबकि यह 50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार की 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की होती है। दोनो के द्वारा आवास योजना लागू है। आवास हेतू प्रतिक्षा सूची आने के बाद हितग्राही को लाभ मिलेगा। यदि सूची के अनुसार नाम को ऊपर-नीचे किया जाता है तो मुझे इसकी शिकायत तत्काल करे ताकि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही किया जा सके। बांधा के किसानों का फसल ओलावृष्टि में नुकसान हुआ है उसके लिए राजस्व एवं कृषि विभाग को निर्देषित किया गया कि इनका निरीक्षण कर शीघ्र ही निराकरण कर मुआवजा प्रदान किया जाये। आयोजित शिविर में ब्लाक स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग 08, पंचायत विभाग 18, पशु चिकित्सा विभाग 01, कृषि विभाग 01, महिला बाल विकास विभाग 01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 05, विद्युत विभाग 06, शिक्षा विभाग 04, स्वास्थ्य विभाग 05, वन विभाग 07, मांग 51 एवं शिकायत 01 कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मौंके पर 39 मांग आवेदन पत्रों का आयोजित शिविर में मान. विधायक डाॅ लक्ष्मी धु्रव जी द्वारा त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष 13 आवेदन लंबित है, जिसे शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। आम जनता की समस्याओं को शिविर के माध्यम से निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्द्रकांत कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, पी.सी.सी. सदस्य एल.एल. धु्रव, सरपंच ग्राम पंचायत दुगली रामकुंवर मण्डावी, सरपंच ग्राम पंचायत कौहाबाहरा शिवप्रसाद, सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी तुलसीराम मण्डावी, सरपंच गग्राम पंचायत मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत बांधा उत्तरा मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत गुहाननाला घासीराम नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत गेदरा प्रेमसिंग सलाम, सरपंच ग्राम पंचायत जबर्रा दशरथ राम, जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी, दुर्गेशनंदनी साहू, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषणलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, सेवादल अध्यक्ष अयुब खान, अनूप वट्टी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद साहू द्वारा किया गया।