Pension Adalat: एक साथ हल होंगी पूरे देश के पेंशनरों की दिक्कतें.... पेंशन से जुडी समस्या के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी Pension Adalat.... जानिए किस तारीख को होगा आयोजन.... ऐसे कर सकते है शिकायत दर्ज़.....

Nation-wide Pension Adalat Pension Adalat Problems related pensioners whole country solved date event held

Pension Adalat: एक साथ हल होंगी पूरे देश के पेंशनरों की दिक्कतें.... पेंशन से जुडी समस्या के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी Pension Adalat.... जानिए किस तारीख को होगा आयोजन.... ऐसे कर सकते है शिकायत दर्ज़.....
Pension Adalat: एक साथ हल होंगी पूरे देश के पेंशनरों की दिक्कतें.... पेंशन से जुडी समस्या के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी Pension Adalat.... जानिए किस तारीख को होगा आयोजन.... ऐसे कर सकते है शिकायत दर्ज़.....

Nation-wide Pension Adalat

 

पेंशन अदालत (Nation-wide Pension Adalat) पूरे देश में एक समय पर होगी. Pensioner घर बैठे ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. क्योंकि यह पेंशन अदालत (Pension Adalat) Video Conferencing (VC) के जरिए होगी. Pension से जुड़ी किसी परेशानी के हल के लिए मोदी सरकार (Modi government) पेंशन अदालत (Nation-wide Pension Adalat) का आयोजन कर रही है. 

 

5 मई को राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत (Nationwide Pension Adalat on May 5)

 

सरकार (government) ने इसके लिए 5 मई (May 5) की तारीख मुकर्रर की है. भारत सरकार (Indian government) के डिप्टी सेक्रेटरी संजोय शंकर के अनुसार सरकार का राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत (Nationwide Pension Adalat) शुरू करने के पीछे मकसद है की पेंशन से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ नीचे लाना है. 

 

 

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने दिए आदेश (Department of Pension and Pensioners Welfare gave orders)

 

 

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने सभी विभागों को इसकी बेहतर से बेहतर त्यार करने के आदेश दिए है. सभी विभागों से कहा गया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आयोजन की तैयारी करें और पेंशनभोगी को इससे जुड़ने के बारे में जागरूक भी करें.

 

कैसे दर्ज करेंगे ऑनलाइन शिकायत (File complaint online like this)

 

 

Pensioner को रजिस्टर मोबाइल नंबर या ई-मेल पर पेंशन अदालत से पहले एक लिंक भेजा जाएगा.

इस लिंक पर Pensioner क्लिक करेंगे और VC के जरिए उनकी शिकायतें सुनी जाएंगी.

Pensioner को शिकायत के साथ अपना 12 अंकों का पीपीओ नंबर, खाता संख्या, पता और मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी तय फॉर्म में भरकर पहले भेजना होगा.

अगर शिकायत डाक से गई है तो लिफाफे के ऊपर Pension Adalat 2022 लिखना जरूरी है.

 

 

पेंशन की समस्या को तुरंत हल करना होगा (Pension problem has to be solved immediately)

 

 

संजोय शंकर के मुताबिक जिस पेंशनर की जो भी शिकायत हो, उसे अफसरों को तुरंत दूर करना होगा. अफसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस अदालत में हर वह अफसर मौजूद रहे जो पेंशन से जुड़ी व्यवस्था देखता है. 

 

 

Pensioner को मिलना चाहिए पर्याप्त समय (Pensioner should get enough time)

 

 

संजोय शंकर के मुताबिक पेंशनभोगी, HoD, DDO, PAO और Bank पेंशन अदालत की VC में अपनी जगह से जुड़ेंगे और लिस्टेड हरेक मामले के लिए पहले से तैयारी करके रखें. अफसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि VC के दौरान पेंशनभोगियों को अपनी शिकायतों को रखने के पर्याप्त समय दिया जाए.