धन कुबेर निकला CA: CA के पास रेड में मिला खजाना... 8.15 करोड़ कैश, खाते में 20 करोड़... भारी मात्रा में गहने और लैपटॉप भी जब्त... कार में नोटों की गड्डियां.....
Police recovers Rs 8.15 crore from CA’s house, Police has issued a lookout notice against a chartered accountant , Kolkata, West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मंदिरतला स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन निवासी CA शैलेश पांडेय के घर तलाशी शुरू हुई. चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से 8.15 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. सबसे पहले आवास में रखी कार के अंदर से 2 करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपये और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किये गए. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो कारोबारियों के घर में रविवार की रात से शुरू हुआ रेड सोमवार को भी जारी है.




Police recovers Rs 8.15 crore from CA’s house, Police has issued a lookout notice against a chartered accountant
Kolkata, West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मंदिरतला स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन निवासी CA शैलेश पांडेय के घर तलाशी शुरू हुई. चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से 8.15 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. सबसे पहले आवास में रखी कार के अंदर से 2 करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपये और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किये गए. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो कारोबारियों के घर में रविवार की रात से शुरू हुआ रेड सोमवार को भी जारी है.
पुलिस शैलेश पांडेय और उसके भाई अरविंद पांडेय के घर में पहले भी तीन बार छापेमारी कर चुकी है. इस छापेमारी के बाद पुलिस की ओर से शैलेष और उसके भाई अरविंद पांडे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया या है. शैलेष ने दो बैंकों के खाते में 20 करोड़ रुपए से अधिक जमा कर रखे हैं. इन खातों को भी सीज करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस की टीम शैलेष और उसके भाई अरविंद की तलाश कर रही है.
दोनों फिलहाल फरार हैं. फ्लैट लॉक था तो दरवाजा तोड़कर पुलिस की एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन टीम जब फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो भारी मात्रा में नकदी के साथ ही हीरे, सोने-चांदी के जेवर भी मिले. शैलेष पांडेय के आवास से 5.95 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. कोलकाता पुलिस ने शैलेष पांडेय की कार और आवास से 8.15 करोड़ रुपये नकद और जेवर जब्त किए हैं.
केनरा बैंक के एक बैंक खाते में जब बैंक के कर्मचारी को संदिग्ध लेनदेन का अंदेशा हुआ तो बैंक प्रशासन ने इस बैंक अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी और इसके बाद लालबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद पुलिस की जासूसी विभाग की एंटी बैंक फ्रॉड टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस पूरे मामले में सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह सर्च ऑपरेशन अलग-अलग जहों पर चल रहा है.