Employees News : Good News इन कर्मचारियों को मिलेगा 1 महीना का अतिरिक्त वेतन! विज्ञप्ति जारी, जानें 13 महीने की सैलरी पर अपडेट….

these mp employees will get 1 month extra salary demand letter of 3 months salary issued know update इससे पहले कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उनके अनुग्रह राशि में 5 लाख की वृद्धि की थी।

Employees News : Good News इन कर्मचारियों को मिलेगा 1 महीना का अतिरिक्त वेतन! विज्ञप्ति जारी, जानें 13 महीने की सैलरी पर अपडेट….
Employees News : Good News इन कर्मचारियों को मिलेगा 1 महीना का अतिरिक्त वेतन! विज्ञप्ति जारी, जानें 13 महीने की सैलरी पर अपडेट….

these mp employees will get 1 month extra salary demand letter of 3 months salary issued know update

डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) द्वारा लगातार सरकार से वेतन-पेंशन (salary-pension) सहित अन्य मुआवजा और भत्ते (allowance) को लेकर मांग की जाती है। बीते दिनों जहां कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने अनुग्रह राशि में भारी वृद्धि की थी।वहीं अब एक बार फिर से मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शिवराज सरकार से बड़ी मांग कर दी है।(employees will get 1 month extra salary)

दरअसल कर्मचारी संघ ने अब राजस्व कर्मचारियों के हित में अपने आवाज बुलंद किए हैं। विज्ञप्ति जारी करते हुए तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यालय में आने का समय निश्चित है लेकिन के घर लौटने का समय निश्चित नहीं है। उन्हें कोई सार्वजनिक अवकाश भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है।(employees will get 1 month extra salary)

 

शासन द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों से 365 दिन कार्य लिया जाता है। कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सौंपी गई है। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव के साथ खसरा- खतौनी, सीमांकन, नकल जारी करना सहित नामांतरण और अन्य लोक हितकारी कार्य को इसी हमले को सौंपा गया है। ऐसे में प्रतिदिन 12 से 14 घंटे सेवा देने के बदले राजस्व कर्मचारियों को भी पुलिस कर्मचारियों की तरह 13 महीने के वेतन मिलने चाहिए।(employees will get 1 month extra salary)

 

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्यप्रदेश शासन भोपाल से मांग की है कि पुलिस कर्मियों की तर्ज पर ही राजस्व विभाग के अमले को भी 1 वर्ष का अतिरिक्त वेतन उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एक बार फिर से सरकार पर दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

लगातार कई विभागों के कर्मचारियों सहित शिक्षक भर्ती के लिए कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने लगे हैं। ऐसी स्थिति में इन कर्मचारियों और कर्मचारी संघ की मांगों पर सरकार क्या फैसला लेती है, यह तो समय ही बताएगा। हालांकि चुनावी कर्मचारियों की विभिन्न घटनाओं में असमय हुई मृत्यु पर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उनके अनुग्रह राशि में 5 लाख की वृद्धि की थी। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।(employees will get 1 month extra salary)