Fertilizer Rate List 2022: IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, जानिए क्या है यूरिया, डीएपी और खाद के भाव

Fertilizer Rate List 2022: IFFCO has released new rates of fertilizers, know what is the prices of urea, DAP and fertilizers Fertilizer Rate List 2022: IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, जानिए क्या है यूरिया, डीएपी और खाद के भाव

Fertilizer Rate List 2022: IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, जानिए क्या है यूरिया, डीएपी और खाद के भाव
Fertilizer Rate List 2022: IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, जानिए क्या है यूरिया, डीएपी और खाद के भाव

Fertilizer Rate List 2022 :

 

खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई के लिए किसानों ने बाजार से बीज और खाद की खरीद शुरू कर दी है। वहीं बाजार में मिलने वाली डीएपी, सिंगल फास्फेट व अन्य खादों के रेट भी बढ़ गए है। इस बार खरीफ सीजन में बुवाई के दौरान किसान पर खाद व बीज का आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है। आप खाद की खरीद के लिए बाजार जाएं इससे पहले खाद के रेट जरूर जान लें। IFFCO ने डीएपी खाद के नये रेट जारी करके किसानों को इसकी जानकारी दे दी हैण् आईये जाने डीएपी खाद के नये रेट क्या है.

खादों के रेट में हुई बढ़ोतरी

सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए सिंगल फास्फेट खाद की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 151 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि की गई है. इस वर्ष किसानों को सिंगल फास्फेट खाद की 50 किलो की बोरी के लिए 425 रुपये देने पड़ेंगे.

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की बैठक में तय किया गया कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी जिसका रेट पिछले साल 274 रुपये था उसमें 151 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद नया रेट 425 रुपये प्रति बैग हो गया है . इसके अलावा दानेदार खाद का रेट 161 रुपए बढाकर 304 रुपये की जगह 425 रुपये कर दिया गया है (Fertilizer Rate List 2022)

जानिए आज के DAP के रेट

IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया. पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. 

फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े. (Fertilizer Rate List 2022)