Boyfriend Girlfriend Viral News : बॉयफ्रेंड नहीं हुई बाइक स्टार्ट, तो गर्लफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, जिसे देखते रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News: The boyfriend did not start the bike, then the girlfriend did something that will keep you watching - watch the video here... Boyfriend Girlfriend Viral News : बॉयफ्रेंड नहीं हुई बाइक स्टार्ट, तो गर्लफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, जिसे देखते रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News : बॉयफ्रेंड नहीं हुई बाइक स्टार्ट, तो गर्लफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, जिसे देखते रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News : बॉयफ्रेंड नहीं हुई बाइक स्टार्ट, तो गर्लफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, जिसे देखते रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई ऐसे नज़ारे होते है जिन्हें देख हंसी बहुत आती हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. दोनों बाइक से कहीं जा रहे हैं और तभी रास्ते में बाइक बंद हो गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बहुत मजेदार भी लगेगा. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

अचानक बंद हो गई बाइक

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि बाइक पर सवार प्रेमी प्रेमिका कहीं जा रहे हैं कि तभी अचानक ये बंद हो गई. प्रेमी सेल्फ मारता है मगर बाइक स्टार्ट नहीं हुआ है. सेल्फ से स्टार्ट ना होने के बाद वो किक मारकर भी स्टार्ट करने की कोशिश करता है, मगर कामयाब नहीं हुआ. इधर प्रेमी जब बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया प्रेमिका तुरंत पिछली सीट से नीचे उतर गई. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

प्रेमिका ने दिखाया दम

देख सकते हैं कि जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो प्रेमिका ने दम दिखाया. दरअसल वो खुद ही किक मारने लगती है. फ्रेम में देख सकते हैं कि प्रेमी बाइक को पकड़कर खड़ा है जबकि प्रेमिका लगातार किक मार रही है. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-