CG Employees News: कर्मचारियों के लिए इंक्रीमेंट का आदेश जारी.... जानें कब से और कितना मिलेगा लाभ.... देखें आदेश.....
Chhattisgarh Employees News increment order issued for employees




Chhattisgarh Employees News, increment order issued for employees
रायपुर। उच्च शिक्षा संचालनालय से आदेश जारी किया गया है। सहायक ग्रेड-1, 2 और 3 के कर्मचारियों को इंक्रीमेंट दिया है। लिस्ट में 55 कर्मचारियों के नाम शामिल है। जारी आदेश में कहा गया है की समय-समय पर जारी निर्देशों में निहित प्रावधानों के तहत शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत इन श्रेणी कर्मचारियों को 10, 20 एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर इन कर्मचारियों को समयमान वेतनमान कॉलम में अंकित तिथि से एतद् द्वारा स्वीकृत किया गया है।