Funny Viral Video: बस ड्राइवर के साथ लड़के ने की ऐसी शरारत जिसे देख किसी की भी छूट जाएगी हंसी - देखें वीडियो...
Funny Viral Video: The boy did such a prank with the bus driver that anyone would be missed laughing - watch the video... Funny Viral Video: बस ड्राइवर के साथ लड़के ने की ऐसी शरारत जिसे देख किसी की भी छूट जाएगी हंसी - देखें वीडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : आजकल फनी वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. कोई प्रैंक के जरिए लोगों का एंटरटेन करता है तो कोई अपनी अजीब हरकतों से लोगों के चेहरे पर स्माइल ले आता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें लड़के ने बस ड्राइवर के साथ ऐसी शरारत कर दी जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़का सड़क पर खड़ा होता है और बस वाले को इशारा करता है कि वो रुके. जैसे ही हस रुकती है वो फनी हरकत करके निकल जाता है.
ड्राइवर के साथ की शरारत
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक एक लड़का सड़क किनारे खड़ा होता है. मालूम होता है कि वो बस के इंतजार में खड़ा है. तभी सामने से बस आती है और लड़का रुकने का इशारा करता है. जैसे ही बस उसके पास रुकती है बगल से एक और लड़के का दोस्त साइकिल लेकर आ जाता है और वो उस पर बैठकर निकल जाता है. उसकी शरारत को बस ड्राइवर बस देखता रह जाता है.
यहां देखें वीडियो :