Viral Video: ट्रक के मालिक को देखकर बेहोशी का नाटक करने लगी बकरियां, नौटंकी देख आ जाएगी आपको भी हंसी...देखे वीडियो...
Viral Video: Seeing the owner of the truck, the goats started pretending to be unconscious, seeing the gimmick, you too will laugh...watch the video... Viral Video: ट्रक देखकर बेहोशी का नाटक करने लगी बकरियां, नौटंकी देख आ जाएगी आपको भी हंसी...देखे वीडियो...




Gimmick Goats Viral Video :
नया भारत डेस्क : जानवरों के फनी तो कभी-कभी खतरनाक वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. जानवर कभी अपने डरावने अंदाज से लोगों को डराते हैं तो कभी अपनी मजेदार हरकतों से लोगों को खूब हसांते हैं. फिलहाल इंटरनेट पर बकरियों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में इन बकरियों की एक्टिंग को देखकर सभी ठहाके लगा रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में आप देखेंगे कि सड़क किनारे हरियाली दिखाई दे रही है, जिसे कुछ बकरियां मजे से चरते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान वहां एक पार्सल ट्रक आता है, जिसे पास आते देख बकरियां अपनी जगह पर गिर जाती हैं. वीडियो देखने में तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे ट्रक में बैठे मालिक को देखकर बकरियां बेहोश होने का ड्रामा कर रही हों.
यहां देखें वीडियो :