Chor Police Viral News : पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया शख्स, लेकिन फिर भी नही बच पाया, देखें विडियो...

Chor Police Viral News: A person jumped into the river to escape from the police, but still could not escape, watch video... Chor Police Viral News : पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया शख्स, लेकिन फिर भी नही बच पाया, देखें विडियो...

Chor Police Viral News : पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया शख्स, लेकिन फिर भी नही बच पाया, देखें विडियो...
Chor Police Viral News : पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया शख्स, लेकिन फिर भी नही बच पाया, देखें विडियो...

Chor Police Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर चोर पुलिस से जुड़े कई नज़ारे देखने को मिलते है. कभी कोई चोर बस और ट्रेन में चोरी करता हुआ नजर आता है तो कभी अंधेरे में घरों को निशाना बनाता है. कई बार चोरों को सफलता मिल जाती है मगर कई बार पुलिस उन्हें धर दोबचते हैं. अभी चोर और पुलिस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी हद से गुजर जाता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. (Chor Police Viral News)

चोर को पकड़ने दौड़ा पुलिसकर्मी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चोर पुलिस से बचने की जुगत में लगा हुआ है. पुलिस की टीम भी उसे दबोच लेने की मंशा से ही पीछे पड़ी थी. चोर भागता हुआ सड़क पर आ गया उसे बगल में कोई नदी दिखी. उसने सोचा कि अगर वो कूद गया तो पुलिस की पहुंच से दूर हो जाएगा. यहीं सोचकर चोर नदी में कूद गया मगर उसे क्या पता था कि पुलिसकर्मी उसे बख्शने के मूड में नहीं था. पुलिसकर्मी ने भी नदी में छलांग लगा दी. फिर नदी में ही भागमभाम मच गई. (Chor Police Viral News)

यहां देखें वीडियो-