Viral Video: ठंड से बचने के लिए हीटर के सामने बैठ गया बंदर, पुलिस वालों की दरियादिली देख लोग हुए भावुक- देखे विडियो...
Viral Video: Monkey sat in front of the heater to escape the cold, people became emotional after seeing the generosity of the policemen - watch the video... Viral Video: ठंड से बचने के लिए हीटर के सामने बैठ गया बंदर, पुलिस वालों की दरियादिली देख लोग हुए भावुक- देखे विडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : इस ठंड से इंसान क्या जानवर भी बेहाल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों का दिल पिघल गया। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों उत्तर प्रदेश पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
सर्दी से खुद को बचाने के लिए बंदर पहुंचा पुलिस के पास
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में घुस आया और हीटर के सामने बैठ गया। बंदर हीटर के सामने बैठ खुद आग सेंक रहा है। बंदर को इतनी ठंड लग रही है कि वह चुपचाप हीटर के सामने बैठा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सर्दी से ठिठुरता एक बंदर जब अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय के अंदर घुस आया और हीटर के सामने आकर बैठ गया तो ड्यूटी पर तैनात SIअशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहलाया भी थोड़ी देर बाद बन्दर भी बिना कुछ नुकसान पहुंचाये आराम से चला गया।#UPPCares pic.twitter.com/8X9zvxX856
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 18, 2024