Girl Dance on Railway Station : चलते-चलते अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर गया बच्चा, लेकिन रील बनाने के धुन में नहीं रुकी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब डांस- देखें विडियो...

Girl Dance on Railway Station: The child suddenly fell on the platform while walking, but the girl did not stop in her passion of making a reel, started doing a strange dance - watch video... Girl Dance on Railway Station : चलते-चलते अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर गया बच्चा, लेकिन रील बनाने के धुन में नहीं रुकी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब डांस- देखें विडियो...

Girl Dance on Railway Station : चलते-चलते अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर गया बच्चा, लेकिन रील बनाने के धुन में नहीं रुकी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब डांस- देखें विडियो...
Girl Dance on Railway Station : चलते-चलते अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर गया बच्चा, लेकिन रील बनाने के धुन में नहीं रुकी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब डांस- देखें विडियो...

Girl Dance on Railway Station:

 

नया भारत डेस्क : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही है। डांस के दौरान ही एक बच्चा नीचे गिर पड़ा लेकिन लड़की को इसकी कोई परवाह ही नहीं थी! वीडियो किसी रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया है। (Girl Dance on Railway Station)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक रेलवे स्टेशन पर डांस कर रही है। वहीं पर एक छोटा बच्चा भी अपने पिता के साथ चलता दिखाई दे रहा है। बच्चे के पिता हाथ में बैग पकड़े हुए हैं और बच्चा इसी बैग को पकड़कर पीछे-पीछे चल रहा है। तभी पीछे से एक लड़की आई और डांस करने लगी। (Girl Dance on Railway Station)

लड़की को डांस करता देख बच्चे के पिता दौड़ने लगे, बच्चा भी उनके पीछे पीछे दौड़ने लगा और गिर पड़ा लेकिन इसके बावजूद लड़की का डांस नहीं रुका। लड़की ने अपना पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वहां से चली गई। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। (Girl Dance on Railway Station)

यहाँ देखें विडियो-