Giant Anaconda Viral News: विशालकाय एनाकोंडा के साथ शख्स ने किया कुछ ऐसा, देखते ही कांप गए लोग देखें वायरल वीडियो...
Giant Anaconda Viral News: A person did something like this with a giant anaconda, people shivered after seeing it, watch the viral video... Giant Anaconda Viral News: विशालकाय एनाकोंडा के साथ शख्स ने किया कुछ ऐसा, देखते ही कांप गए लोग देखें वायरल वीडियो...




Giant Anaconda Viral News:
नया भारत डेस्क : सांपों की गिनती वैसे तो दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में की जाती है, सांपों की कई प्रजातियां होती हैं, जिनमें एक से एक खतरनाक सांप होते हैं. कुछ सांप तो ऐसे भी होते हैं, जो एक ही दंस में जीवन लीला समाप्त कर देते हैं. सोशल मीडिया पर सांप और अजगर से जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. मगर इस बार विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो सामने आया है. इसमें जिस तरह का नजारा दिखा उसने सबको हैरान कर दिया. इस वीडियो में एक शख्स एनाकोंडा के साथ बड़े आराम से तैर रहा है. ये वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है. ये तैराक एनाकोंडा के साथ ऐसे तैराकी कर रहा जैसे वो उसका दोस्त हो.(Giant Anaconda)
एनाकोंडा के साथ शख्स की तैराकी
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक तैराक नदी में एनाकोंडा के साथ बड़े आराम से तैर रहा है. तैराक ने एनाकोंडा के साथ तैरते हुए वीडियो भी बनाया है. वीडियो में एनाकोंडा काफी विशालकाय नजर आ रहा है. लेकिन फिर भी शख्स बिना डरे पानी में तैरता दिख रहा है. लोगों के लिए ये चौंकने वाली बात है कि कोई शख्स एनाकोंडा के साथ इतना आराम से कैसे रह सकता है. पोस्ट के अनुसार ये तैराक एक अनुभवी वन्यजीव संचालक भी है. उसने अपनी सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरती हुई थीं.(Giant Anaconda)
देखें वीडियो: