Bride Groom Video: वरमाला के समय पंडाल में लगी आग, मगर दूल्हा खड़ा-खड़ा देखता रहा, तभी दुल्हन का भाई ने जो किया, उसे देख आपका भी दिल खुश हो जायेगा- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: A fire broke out in the pandal during Varmala, but the bridegroom kept watching, then what the brother of the bride did, your heart will also be happy - watch the video... Bride Groom Video: वरमाला के समय पंडाल में लगी आग, मगर दूल्हा खड़ा-खड़ा देखता रहा, तभी दुल्हन का भाई ने जो किया, उसे देख आपका भी दिल खुश हो जायेगा- देखें वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते है. इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी बाराती अलग स्टाइल के डांस से छा जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे हटके हैं. इसमें जयमाला के कार्यक्रम के दौरान ही स्टेज पर आग लग जाती है. कुछ नुकसान हो पाता इससे पहले ही दुल्हन के भाई ने कमान संभाल ली और आग को बुझाने में जुट गया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दूल्हा चुपचाप खड़ा रहा और नजारा देखता रहा. (Bride Groom Video)
स्टेज पर लग गई आग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने के लिए स्टेज पर आते हैं. स्टेज को काफी खूबसूरती के साथ सजाया गया है. लेकिन जैसे ही दूल्हा जयमाला को दुल्हन के गले में डालने के लिए बढ़ता है एक घट जाती है. स्टेज पर बने पांडाल में आग लग जाती है. दुल्हन के भाई की नजर पड़ते ही वो स्टेज पर आता है. (Bride Groom Video)
यहां देखिए जयमाला में क्या हुआ-