Flight Fight VIDEO: उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के बीच बेदम मारपीट...जमकर चले लात-घूंसे…देखें फाइट का वीडियो....

Bangkok-Kolkata Flight Fight Video Viral डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के बीच बेदम मारपीट हुई. जमकर लात-घूंसे भी चले. वीडियो बैंकॉक से कोलकाता आ रही थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट का बताया जा रहा है. इसी दौरान दो लोगों में विवाद हो गया. वीडियो में दो लोगों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है. एक फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को शांत करने का प्रयास करती है. 

Flight Fight VIDEO: उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के बीच बेदम मारपीट...जमकर चले लात-घूंसे…देखें फाइट का वीडियो....
Flight Fight VIDEO: उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के बीच बेदम मारपीट...जमकर चले लात-घूंसे…देखें फाइट का वीडियो....

Bangkok-Kolkata Flight Fight Video Viral

 

डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के बीच बेदम मारपीट हुई. जमकर लात-घूंसे भी चले. वीडियो बैंकॉक से कोलकाता आ रही थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट का बताया जा रहा है. इसी दौरान दो लोगों में विवाद हो गया. वीडियो में दो लोगों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है. एक फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को शांत करने का प्रयास करती है. 

 

पुरुषों में से एक को दूसरे को हाथ नीचे कर कहते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है और हाथापाई की नौबत आ जाती है. इसके बाद एक आदमी अपना चश्मा उतारता है दूसरे आदमी को मारना शुरू कर देता है. इसी दौरान मारपीट में एक युवक के कई दोस्त भी शामिल हो जाते हैं और सामने वाले शख्स को पीटने लगते हैं. बाद में अन्य यात्रियों और एयर होस्टेस ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया. देखें वीडियो......

 


वीडियो क्लिप में, दो यात्रियों को बहस करते देखा जा सकता है. उनमें से एक ने कहा, शांति से बैठ जाओ, जबकि दूसरा कहता है कि अपना हाथ नीचे करो और फिर चंद सेकंड के भीतर यह मौखिक विवाद आक्रामक रूप से दूसरे को थप्पड़ मारने के साथ शारीरिक झड़प में बदल जाता है. मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए.