Baba Vanga Prediction:19 साल की लड़की की भविष्यवाणियां बाबा वेंगा की तरह हो रहीं सच साबित....इस साल 10 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच...
Baba Vanga Prediction:19 year old girl's predictions are coming true like Baba Vanga....10 predictions have come true this year... Baba Vanga Prediction:19 साल की लड़की की भविष्यवाणियां बाबा वेंगा की तरह हो रहीं सच साबित....इस साल 10 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच...




Baba Venga Hannah Carroll Predictions:
नया भारत डेस्क : भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा जिन्हे फ्रॉम द बाल्कन’ के नाम से जाना जाता है इन दिनों चर्चा में हैं। बुल्गारिया में जन्मी प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियां अक्सर सुर्खियों में रहती है, क्योंकि अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. इसके बाद अब एक 19 साल की लड़की सामने आई है, जो बाबा वेंगा की तरह ही भविष्यवाणी कर रही है और अब तक उसकी कई बातें सच साबित हो चुकी है. (Baba Venga Hannah Carroll Predictions)
लोग बता रहे हैं नए जमाने की बाबा वेंगा
अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली हैना कैरोल (Hannah Carroll) की भविष्यवाणियां लगातार चर्चा में हैं और उनकी कई बातें सच साबित होने के बाद उनकी तुलना बाबा वेंगा (Baba Vanga) से होने लगी है. हाल में की गई भविष्यवाणियों के सच होने के बाद लोग हैना कैरोल को नए जमाने की बाबा वेंगा (Baba Vanga) बता रहे हैं. (Baba Venga Hannah Carroll Predictions)
इस साल हैना की ये भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच
19 साल की हैना कैरोल (Hannah Carroll) ने इस साल की शुरुआत में कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से कई सच साबित हो चुकी हैं. हैना ने साल के शुरुआत में ही ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II के निधन की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है और पिछले महीने ही महारानी का निधन हो गया था. इसके अलावा हैना ने किम कर्दाशियन के ब्रेकअप, हैरी स्टाइल और बियोंसे के नए एल्बम, रिहाना और प्रियंका चोपड़ा के मां बनने की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच साबित हो चुकी हैं. (Baba Venga Hannah Carroll Predictions)
क्या सच होंगी हैना कैरोल की ये भविष्यवाणियां
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हैना कैरोल (Hannah Carroll) को सिनेमा इंडस्ट्री में ज्यादा इंट्रेस्ट है और इस वजह से उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां पॉप कल्चर या फिर सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़ी होती हैं. हैना ने कई अन्य भविष्यवाणियां भी की हैं, जिनपर लोगों की नजर है. हैना ने इस साल की शुरुआत में केंडाल जेनर की सगाई, हेली बीबर के प्रेग्नेंट होने, टायलर स्विफ्ट की शादी या सगाई के ऐलान, वन डायरेक्शन बैंड के रियूनियन की भविष्यवाणी की थी, जिसके सच होने का इंतजार लोगों को है. हैना ने कहा कि भविष्यवाणी अगर इस साल सच नहीं होती है तो अगले कुछ सालों में जरूर सच होंगी। (Baba Venga Hannah Carroll Predictions)