Best Recharge Plan: बेस्ट डेली डेटा प्लान, 300 रुपये से कम के प्रीपेड यूजर्स के लिए आया 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेली डेटा समेत कई बेनिफिट्स, अभी करें रिचार्ज....

Best Recharge Plan: Best daily data plan, many benefits including unlimited daily data for 60 days for prepaid users of less than Rs 300, recharge now .... Best Recharge Plan: बेस्ट डेली डेटा प्लान, 300 रुपये से कम के प्रीपेड यूजर्स के लिए आया 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेली डेटा समेत कई बेनिफिट्स, अभी करें रिचार्ज....

Best Recharge Plan: बेस्ट डेली डेटा प्लान, 300 रुपये से कम के प्रीपेड यूजर्स के लिए आया 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेली डेटा समेत कई बेनिफिट्स, अभी करें रिचार्ज....
Best Recharge Plan: बेस्ट डेली डेटा प्लान, 300 रुपये से कम के प्रीपेड यूजर्स के लिए आया 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेली डेटा समेत कई बेनिफिट्स, अभी करें रिचार्ज....

Best Recharge Plan under 300 :

 

नया भारत डेस्क : BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर करता है. कंपनी की प्लान लिस्ट में ऐसे कई ऐसे प्लान मौजूद हैं, जिसमें सस्ती कीमत में ज़्यादा डेटा (data mobile plans) और बेनिफिट दिया जाता है. अब आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आता हो? तो बस आपकी इस समस्या का हल हम लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा धांसू रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है और बेनिफिट्स कई सारे हैं। (Best Recharge Plan under 300)

300 रुपये से कम के रिचार्ज में ग्राहक को 60 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग समेत अन्य सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BSNL Best Recharge Plan under 300

दरअसल, BSNL की ओर से 296 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इस प्लान की वैधता 60 दिनों तक है। इसमें यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।

BSNL 296 Prepaid Plan Benefits

BSNL की ओर से 296 रुपये का प्लान कई धांसू फायदों के साथ पेश किया है। बात करें इसमें मिलने वाले डाटा बेनिफिट्स की तो इसमें यूजर को 120GB तक डाटा की सुविधा मिलती है। ये एक अनलिमिटेड डाटा प्लान है। अगर आप 120GB डेटा खत्म कर देते हैं तब भी आपको डाटा का लाभ मिल सकेगा। हालांकि, इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी। (Best Recharge Plan under 300)

डाटा के अलावा ये बेनिफिट्स भी शामिल

बीएसएनएल अपने 296 रुपये वाले प्लान में सिर्फ डाटा बेनिफिट नहीं देता है। इसमें अन्य बेनिफिट्स भी शामिल है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का लाभ भी दिया जाता है। ऐसे में इस प्लान को एक अच्छा और सस्ता प्लान कहा जा सकता है। सिर्फ 296 रुपये में यूजर्स को 60 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और एसएमएस जैसे लाभ मिल रहे हैं। (Best Recharge Plan under 300)

5 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट

बीएसएनएल का 296 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 5 घंटे तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी। रोजाना मध्यरात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के बीच में यूजर्स को डेटा की सुविधा अनलिमिटेड दी जाएगी। (Best Recharge Plan under 300)