प्रज्ञा संग प्रतिज्ञा ,फिर से भूपेश फिर से गुरुदयाल...प्रज्ञा निर्वाणी ने ली राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिवों की बैठक बालसमुंद में....
Pragya with Pragya, Bhupesh again Gurudayal...Pragya Nirvani took the meeting of the President Secretaries of Rajiv Yuva Mitan Club in Balsamund




नया भारत डेस्क : ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २ में के ३२ पंचायतों के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की बैठक जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने ली ,राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में आये हुए अध्यक्षों ने अपने अपने पंचायतों जोन और ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धाओं में अपने अपने क्लब के उपलब्धियों के विषय मे जानकारी साझा की,आनंदु, झिरिया,तुमा, रउरपुर,भैसा, उसलापुर,ढारा,मजगाव,मुलमुला, भन्सुली,बालसमुंद,खैरझिटी,बहेरा,मुहरेंगा,भोथिडीह,सीतापारसे आये द्वारिका साहू,लखन दास, संतोष चौहान,नरेंद्र भारती, राम सिंह साहू,कुंदन,कांति साहू,दिनेश्वर साहू,निहालध्रुव,गोकुल,गंगा राम कुर्रे,आत्मनन्द बहरे सहित बालसमुंद सरपंच प्रतिनिधि तुलसी साहू,भैसा सरपंच शिवकुमार पाठक ने राजीव युवा मितान क्लब में छत्तीसगढ़ी ओलम्पियाड में अपने अपने पंचायतों के प्रदर्शन और खर्च का विवरण दिया।
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने बतलाया कि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश के उज्जैन जाएंगे,राहुल गाँधी की यात्रा में अतिथि यात्री के रूप में सम्मिलित होंगे,मितान क्लब के सद्स्यों ने फिर से भूपेश और फिर से गुरुदयाल के नारे लगाते हुए आने वाले चुनावों में उल्लेखनीय कार्य कर जीत का शेहरा मितान कल्ब के युवा सदस्यों के नाम करने की प्रतिज्ञा ली,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने मितान क्लब के उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि खेल के अलावा ,सामाजिक कुरीतियों,नशा उन्मूलन और स्थानीय युवाओ के लिए रोजगार कैम्प भी लगा कर अपने गाँव की तस्वीर को बदलनी है,विधानसभा स्तरीय बैठक में विधायक एवम संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे भी उपस्थित रह कर मितान कल्ब के सदस्यों से सवांद करेंगे,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के अलावा गाँव के भी युवा जो राहुल गाँधी की पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं अपना आधार कार्ड के साथ संबंधित पंचायत के सरपंच या मितान क्लब के अध्यक्ष के पास अपना नाम अंकित करा सकते हैं, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो पद यात्रा 7 दिनों तक मध्यप्रदेश में रहेगी,
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी के अनुसार बड़ी संख्या में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से युवक युवतियों ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की मंशा जताई है..