CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
Chhattisgarh rain alert, Meteorological department issued a warning रायपुर। प्रदेश में दिनांक 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है चिन्हित निम्न दाब काक्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस तंत्र के अगले 24 घंटे बाद मुड़ने की संभावना है।




Chhattisgarh rain alert, Meteorological department issued a warning
रायपुर। प्रदेश में दिनांक 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है चिन्हित निम्न दाब काक्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस तंत्र के अगले 24 घंटे बाद मुड़ने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, निम्न दाब के केंद्र, सीधी, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से पूर्वी असम तक गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, उत्तर बांग्लादेश, मेघालय होते हुए; 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1135.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 14 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2249.9 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 523.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 862.7 मिमी, बलरामपुर में 849.3 मिमी, जशपुर में 898.4 मिमी, कोरिया में 786.5 मिमी, रायपुर में 809.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1047.3 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1067.9 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1294.4 मिमी, मुंगेली में 1168.5 मिमी, रायगढ़ में 1045.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1220.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
कोरबा में 1081.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 971.8 मिमी, दुर्ग में 924.8 मिमी, कबीरधाम में 1006.9 मिमी, राजनांदगांव में 1126.0 मिमी, बालोद में 1218.0 मिमी, बेमेतरा में 659.6 मिमी, बस्तर में 1650.0 मिमी, कोण्डागांव में 1174.7 मिमी, कांकेर में 1444.8 मिमी, नारायणपुर में 1309.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1696.5 मिमी और सुकमा में 1389.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।