हिंदी दिवस : शिक्षक नगर मैथलीशरण गुप्त वाचनालय मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया हिंदी दिवस….

Hindi Diwas: Like every year, Hindi Diwas was celebrated in Teacher's Nagar Maithilisharan Gupta Reading Room this year too.

हिंदी दिवस : शिक्षक नगर मैथलीशरण गुप्त वाचनालय मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया हिंदी दिवस….
हिंदी दिवस : शिक्षक नगर मैथलीशरण गुप्त वाचनालय मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया हिंदी दिवस….

Hindi Diwas: Like every year, Hindi Diwas was celebrated in Teacher's Nagar Maithilisharan Gupta Reading Room this year too.

निज भाषा उन्नति अहै, सबै उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिय को सुल।।

नया भारत डेस्क : शिक्षक नगर मैथलीशरण गुप्त वाचनालय मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया हिंदी दिवस।14 सितंबर 1949 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था। हिंदी के महत्व को बढ़ाने और हर छेत्र में प्रसारित करने के उद्देश्य से 1953 से यह दिन मनाया जाता है।


इस पर पार्षद मनदीप सिंह भाटिया ने पहल करते हुए शिक्षक नगर वृद्ध संग द्वारा हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया और विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया सभीसदस्यों ने हिंदी के विषय पर अलग अलग विचार कविता के माध्यम से व्यक्त किए।

 


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. आर पी शर्मा जी, उपाध्यक्ष एन के ताम्रकार, डी ताम्रकार, आर एन श्रीवास्तव, के आर पी यादव, एस आर पाण्डेय, रजनीश vaisnav, आर पी टिकरिया, पी के दिल्लीवार,  रमेश कुमार, रमाकांत शर्मा, उमाशंकर फटेरिय, एन के पाण्डेय, अश्विनी कुमार शर्मा, सुभाष ढोके, अनिल तिवारी मौजूद रहे।