BSC नर्सिंग एवं GNM एडमिशन अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों का रिजल्ट आता है बेस्ट.... कोर्स पूरा होने के बाद 100% Job Placement.... सरकारी से लेकर बड़े अस्पतालों में कराया जाता है क्लिनिकल प्रशिक्षण..... 

BSC नर्सिंग एवं GNM एडमिशन अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों का रिजल्ट आता है बेस्ट.... कोर्स पूरा होने के बाद 100% Job Placement.... सरकारी से लेकर बड़े अस्पतालों में कराया जाता है क्लिनिकल प्रशिक्षण..... 

 

नया भारत एजुकेशन डेस्क : 12 वीं के बाद कॉलेज एवं करियर का चयन करने में छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। ये हर विषयों के छात्र-छात्राओं के साथ दिक्कत है। ऐसे में बायोलॉजी के स्टूडेंट्स को ढंग का कॉलेज और करियर का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए नर्सिंग में करियर आने वाले समय में उत्कृष्ट रहेगा क्यों की कॉमर्स एवं आर्ट्स के स्टूडेंट्स भी नर्सिंग में आपना करियर बना सकते है जी.एन.एम नर्सिंग के माध्यम से। बढती मांग के साथ आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर में रोजगार के लिए और दरवाजे खुलेंगे। बी.एस.सी नर्सिंग एवं जी.एन.एम नर्सिंग को संपूर्ण करने उपरांत शासकीय, अर्धशासकीय, एन.जी.ओ, आर्मी फ़ोर्सेस, ड्रग कंपनी, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, क्लीनिकल हेल्थ नर्स, काउंसिलिंग सेंटर एवं नर्सिंग संस्थाओ में रोजगार की प्रचुर संभावनाएं है।

भिलाई और राजनंदगांव में रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तो बालोद में मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, धमतरी के रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं कोरबा में भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग छात्रों के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु बेस्ट ऑप्शन है।

इन कॉलेजों का रिजल्ट विगत वर्षो से उत्तम रहा है। ये दावा कॉलेज मैनेंटमेंट भी करते है क्यों की  ये उनके छात्रों ने साबित किया है। पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल रायपुर द्वारा मान्यता प्राप्त जी.एन.एम तृतीय वर्ष के परिणाम घोषित किए गए जिस में परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर इन नर्सिंग कॉलेज को गौरवन्वित किया है। 

रस्तोगी ग्रुप ऑफ़ नर्सिंग इंस्टीटूशन के मैनेजमेंट की माने तो इसका मुख्य कारण यह है कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाई संचालित कर नर्सिंग के विद्यार्थियों को प्रदेश में बेस्ट क्लिनिकल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराते है। जैसे रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई क्लिनिकल प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के सब से बड़े जिला हस्पताल में गिने जाने वाले दुर्ग जिला हस्पताल एवं रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजनंदगांव शासकीय राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज के हस्पताल में प्रशिक्षण दिया जाता है।

वहीं मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बालोद सर्व सुविधायुक्त बालोद जिला हस्पताल, शहीद हस्पताल एवं ज्योति हस्पताल, धमतरी के रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थी जिला चिकित्सालय धमतरी एवं गुप्ता हस्पताल और भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कोरबा के विद्यार्थी प्रायोगिक अनुभव के लिए जिला चिकित्सालय कोरबा एवं कोरबा हस्पताल से क्लिनिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते है।

इन सभी महाविद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उनके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते हैं। विद्यार्थियों को मनोचिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सेंट्रल इंस्टिट्यूट साइकियाट्रिक रांची ले जाया जाता है। यहाँ के छात्र-छात्राओं को कैंपस सिलेक्शन के लिए हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, कोल्काता जैसे शहर से बड़े बड़े हस्पताल जैसे मैक्स हॉस्पिटल ग्रुप, अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप, फोर्टिस ग्रुप आदि आते है। लगभग 80% से अधिकांश कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी शासकीय सेवार्थ है।

कोरोनो के काल में कोरोनो वारियर के रूप आपना उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए यहाँ के पूर्व विद्याथियो को शासन द्वारा प्रसश्ति पत्र भी प्राप्त है। इन नर्सिंग कॉलेज में विभिन्न प्रकार की अन्य सुविधाएं जैस छात्रावास, मेस, बस, लाईब्रेरी, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, हरेभरे खेल के मैदान एवं खेल सामग्री, कंप्यूटर लैब भी उपलब्ध कराया जाता है।