CG- 40 शिक्षकों को नोटिस: 40 शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी... DEO ने जारी किया आदेश... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश.....

Chhattisgarh, Show cause notice issued to 40 teachers, DEO issued order अम्बिकापुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण 40 एलबी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। एक आदेश में कहा गया है की सहायक जिला परियोजना अधिकारी के निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित पाये गये हैं। 

CG- 40 शिक्षकों को नोटिस: 40 शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी... DEO ने जारी किया आदेश... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश.....
CG- 40 शिक्षकों को नोटिस: 40 शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी... DEO ने जारी किया आदेश... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश.....

Chhattisgarh, Show cause notice issued to 40 teachers, DEO issued order

 

अम्बिकापुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण 40 एलबी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। एक आदेश में कहा गया है की सहायक जिला परियोजना अधिकारी के निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित पाये गये हैं। 

 

आदेश में कहा गया है की उनका यह कृत्य कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उपनियम 03 व उपनियम 07 से सर्वथा विपरीत होने के कारण आप छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-10 के तहत दीर्घशास्ति के भागी है। 

 

आदेश में कहा गया है की एतद द्वारा उनका माह जुलाई 2022 का वेतन आगामी आदेश पर्यन्त रोका जाता है। अनुपस्थिति के संबंध में प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के 07 दिवस के भीतर उचित माध्यम से इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। समय-सीमा में अथवा समाधानकारक प्रतिउत्तर अप्राप्त होने की दशा में उपरोक्त वर्णित नियमों के प्रकाश में कार्यवाही प्रारंभ की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी।